मोहम्मद शमी से लेकर अजिंक्य रहाणे तक, रणजी में कौन छाया और किसकी नैया डूबी
वेस्ट इंडीज के दिए 248 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने तीन गेंद पहले पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बारिश की वजह से यह मुकाबला 34-34 ओवर का खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने शे होप की तूफानी शतक के दम पर 34 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए.
होप ने वेस्ट इंडीज के लिए लगाया शतक
होप ने 69 गेंदों में नॉटआउट 109 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाए. इस शानदार पारी के लिए होप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वेस्ट इंडीज ने एक समय अपने पांच विकेट 86 रन पर गंवा दिए थे, मगर इसके बाद होप क्रीज पर आखिर तक जम गए और कीवी टीम के सामने चुनौतीपूर्व स्कोर रखा. कप्तान होप के अलावा वेस्ट इंडीज का कोई बल्लेबाज नहीं चला. जस्टिन ग्रीव्स और रोमारिया शेफर्ड ने 22- 22 रन बनाए. मैथ्यू फॉर्ड ने 11 गेंदों में 21 रन बनाए. कीवी गेंदबाज नाथन स्मिथ ने 42 रन पर चार विकेट और काइल जैमीसन ने 44 रन पर तीन विकेट लिए.
तूफानी शुरुआत के बाद कीवी पारी लड़खड़ाई
248 रन के लक्ष्य के जवाब में उतरी कीवी टीम को डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 106 रन की पार्टनरशिप हुई. रवींद्र 46 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए और उनके आउट होते ही कीवी पारी भी लड़खड़ा गई और एक समय न्यूजीलैंड ने 29.1 ओवर में 194 रन के सकोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए. कॉनवे 90 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तो विंडीज टीम ने न्यूजीलैंड पर दबाव बनाना शुरू किया और एक समय कैरेबियाई टीम मुकाबले में वापसी करते नजर आ रही थी, मगर फिर टॉम लाथम और सैंटनर क्रीज पर जम गए. दोनों टीम को जीत दिलाने तक क्रीज पर टिके रहे. सैंटनर ने तूफानी बैटिंग की . उन्होंने 15 गेंदों में नॉटआउट 34 रन बनाए. जबकि लाथम ने 29 गेंदों में नॉटआउट 39 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

