Pakistan vs South africa: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान की घर में घुसकर पहले टी20 मैच में बैंड बजा दी. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जहां मेजबान को 55 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. जॉर्ज लिंडे प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने पहले पाकिस्तान गेंदबाजों को धुना,फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने 22 गेंदों में 36 रन बनाए और फिर 31 रन पर तीन विकेट लिए.
पूरे 20 ओवर मभी नहीं खेल पाया पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम कॉर्बिन बॉश के दोहरे झटकों से नहीं उबर पाई और 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले कप्तान डोनोवन फरेरा के टॉस हारने और पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने नौ विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीकी ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 40 गेंदों पर 60 और जॉर्ज लिंडे ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए.
स्टेडियम में पसरा सन्नाटा
बाबर को इस मैच में रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4231 रन के सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए नौ रन की जरूरत थी, लेकिन वह आते ही पवेलियन लौट गए, जिससे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. पाकिस्तान की तरफ से सईम अयूब ने 37 और मोहम्मद नवाज ने 36 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से बॉश ने 14 रन देकर चार और लिंडे ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए.

