पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वो तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वो 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टी20 टीम की कमान शाहीन अफरीदी (shaheen shah afridi) संभालेंगे. इस दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की मदद के लिए लंदन से कोच बुलाया. सोमवार को पीसीबी ने नए हाई परफॉर्मेंस कोच के नाम का ऐलान किया.
बोर्ड ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात (Yasir Arafat) को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ‘हाई परफॉर्मेंस कोच’ नियुक्त किया है. यासिर लंदन से लाहौर पहुंचेंगे और पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम में शामिल खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे, जहां 12 जनवरी से सीरीज खेली जाएगी.
साइमन हेल्मुट की लेंगे जगह
पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. इस सीरीज को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. पीसीबी के सूत्रों के अनुसार यासिर साइमन हेल्मुट की जगह लेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम के हाई परफॉर्मेंस कोच हैं.
रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड में बस गए थे यासिर
यासिर ने साल 2000 से 2009 के बीच पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट, 11 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं. 41 साल के यासिर क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद इंग्लैंड में बस गए थे, जहां वो जूनियर लेवल पर टीम को कोचिंग देते थे. इसी साल वो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का लेवल 4 कोचिंग कोर्स पूरा करने वाले पाकिस्तान के पहले पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बने थे. वो सरे काउंटी क्रिकेट क्लब को भी कोचिंग दे चुके हैं.