बड़ी खबर: पाकिस्तान को दोहरा झटका, अपनी जमीन पर नहीं करा पाएगा चैंपियंस ट्रॉफी, जानिए किस देश में होगा यह टूर्नामेंट!

बड़ी खबर: पाकिस्तान को दोहरा झटका, अपनी जमीन पर नहीं करा पाएगा चैंपियंस ट्रॉफी, जानिए किस देश में होगा यह टूर्नामेंट!
पाकिस्तान ने पिछले कुछ सालों में कई बड़ी टीमों की मेजबानी की है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी उसे गंवानी पड़ सकती है.

Highlights:

पाकिस्तान को भारत की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी गंवानी पड़ सकती है.पाकिस्तान की मेजबानी वाला एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में हुआ था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया झटका लग सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी उससे छिन सकती है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के बजाए किसी और देश में हो सकता है. इस बात की संभावना भी है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन यूएई में कराया जाए. अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी रखने में कामयाब भी होता है तब उसे हाइब्रिड मॉडल का सहारा लेना पड़ सकता है. ऐसा होने पर कुछ मैच उसके यहां जबकि बाकी बाहर किसी तटस्थ देश में हो सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च के महीने में होनी है. पाकिस्तान को पहली बार अकेले किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला है. लेकिन भारत के यहां पर खेलने जाने की संभावनाएं शून्य के बराबर हैं. ऐसे में हाइब्रिड मॉडल देखने को मिल सकता है.

 

पाकिस्तान के लिए यह दूसरा बड़ा झटका रहेगा. इससे पहले हाल ही में एशिया कप 2023 भी उसे हाइब्रिड मॉडल के तहत कराना पड़ा था. भारतीय टीम की वजह से ऐसा हुआ था. तब केवल चार मैच पाकिस्तान में हुए थे. बाकी के श्रीलंका में कराए गए थे और इनमें फाइनल भी शामिल था. भारत सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से इनकार करता रहा है. आखिरी बार उसने 2008 में पाकिस्तान दौरा किया था. हालांकि पाकिस्तानी टीम ने भारत दौरा किया है. पिछले दिनों हुए वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम आई थी.

 

पीसीबी ने रखी है मुआवजे की मांग

 

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर पिछले दिनों वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद में आईसीसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड के साथ पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ और सीओओ सलमान नासिर की मुलाकात हुई थी. इसमें पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि अगर भारत उसके यहां इस टूर्नामेंट के लिए नहीं आता है तब उसे मुआवजा दिया जाए. हालांकि यह भी कहा गया था कि आईसीसी एकतरफा फैसला न करे. पीसीबी का तर्क था कि कई बड़ी टीमें उसके यहां आकर खेल चुकी हैं और खेल रही हैं. ऐसे में सुरक्षा का मसला जताए जाने पर आईसीसी को एक निष्पक्ष सुरक्षा एजेंसी नियुक्त करनी चाहिए.

 

इस मीटिंग में बीसीसीआई के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. उनकी ओर से बस इतना ही कहा गया कि वे सरकार की ओर से जो फैसला लिया जाएगा उसके हिसाब से ही कदम उठाएंगे.

 

ये भी पढ़ें

जिम्बाब्वे पर 2024 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने का खतरा, 'भारतीय खिलाड़ी' के दम पर 23वें नंबर की टीम ने चटाई धूल

बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस ने इस सुपरस्टार को बनाया टीम का अगला कप्तान, हार्दिक पंड्या के निकलते ही किया ऐलान
हार्दिक पंड्या की घरवापसी, मुंबई इंडियंस में हुए शामिल, यह धाकड़ खिलाड़ी बना RCB का हिस्सा