पाकिस्तान 8 में से 7 मैच हारा तो खिलाड़ियों पर फूटा ठीकरा, टीम डायरेक्टर बोले- प्लेयर फोकस्ड नहीं थे, उन्हें चिंता...

पाकिस्तान 8 में से 7 मैच हारा तो खिलाड़ियों पर फूटा ठीकरा, टीम डायरेक्टर बोले- प्लेयर फोकस्ड नहीं थे, उन्हें चिंता...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ महीनों से मैदान के अंदर और बाहर के मसलों से जूझ रही है.

Highlights:

मोहम्मद हफीज को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही टीम डायरेक्टर बनाया गया था.

मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के कप्तान रह चुके हैं और शानदार खिलाड़ी रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन का ठीकरा खिलाड़ियों पर फोड़ा. उन्होंने पीसीबी के कार्यकारी चेयरमैन शाह खावर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सलमान नसीम से मुलाकात के दौरान अपनी रिपोर्ट पेश की. पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हफीज ने कहा कि खिलाड़ी फोकस्ड नहीं थे और उनका ध्यान विदेशी टी20 लीग्स में खेलने पर था. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त मिली थी जबकि न्यूजीलैंड में पांच मैच की टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. माना जा रहा है कि इन नतीजों से हफीज का कॉन्ट्रेक्ट भी खतरे में पड़ गया है. उन्हें आगे शायद ही बरकरार रखा जाएगा.

 

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी की मैनेजमेंट कमिटी के पूर्व चेयरमैन जका अशरफ के रहते हफीज को टीम डायरेक्टर बनाया गया था. मिकी आर्थर की जगह उन्हें यह नियुक्ति मिली थी. हफीज को एक महीने के लिए जिम्मा दिया गया था. साथ ही यह भरोसा दिया गया कि उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया जाएगा. जब टीम न्यूजीलैंड में थी तब अशरफ की ओर से खेल मंत्रालय को हफीज के कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी के लिए भेजा गया. लेकिन वहां इसे होल्ड पर रख दिया गया.

 

हफीज ने मांगी कॉन्ट्रेक्ट की जानकारी

 

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हफीज जब कार्यकारी चेयरमैन से मिले तो उन्हें अपने कॉन्ट्रेक्ट के बारे में पूछा गया. यहां बताया गया कि मंत्रालय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है. इस बारे में आखिरी फैसला नए चेयरमैन लेंगे और अभी कोई वादा नहीं कर सकते हैं. हफीज का कॉन्ट्रेक्ट 15 दिसंबर तक का ही था. न्यूजीलैंड दौरे पर तो उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट के ही काम किया. रिपोर्ट में कहा गया कि हफीज ने न्यूजीलैंड दौरे का पैसा दिलाने की अपील की. साथ ही इच्छा जताई कि वह डायरेक्टर के पद पर बने रहना चाहते हैं. 
 

पाकिस्तान क्रिकेट में वर्ल्ड कप 2023 से ही बवाल मचा हुआ है. भारत में खेले गए टूर्नामेंट में टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी. इसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी तो विदेशी कोचेज ने भी किनारा कर लिया.

 

ये भी पढ़ें

Ranji Trophy: 21 छक्के, 33 चौके, 147 गेंद में तिहरा शतक, सहवाग-शास्त्री के रिकॉर्ड ध्वस्त, सनराइजर्स हैदराबाद में रहे खिलाड़ी ने बरपाया कोहराम

IND vs ENG : राहुल-जडेजा के आगे इंग्लिश गेंदबाजों के सारे दांवपेंच फेल, भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़, अंग्रेजों के छूटे पसीने
Shoaib Malik Fixing Scandal : शोएब मलिक ने फिक्सिंग के आरोप और 3 नो बॉल फेंकने पर उगला सच, बताया क्यों छोड़ी बांग्लादेश प्रीमियर लीग?