आईपीएल फ्रेंचाइज मालिकों ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की टी20 लीग दी हंड्रेड में टीमें खरीदी हैं. दी हंड्रेड में कुल आठ टीमें हैं. इनमें से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ओवल इन्विंसिबल्स, सन टीवी नेटवर्क ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स, आरपीएसजी ग्रुप ने मैनचेस्टर ऑरिजनल्स और जीएमआर ग्रुप ने सदर्न ब्रेव को लिया. इसके बाद ऐसी अटकलें हैं कि आईपीएल फ्रेंचाइज मालिकों के आने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के लिए दी हंड्रेड में खेलना मुश्किल हो सकता है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सभी छह टीमों का मालिकाना हक अलग-अलग आईपीएल टीमों के पास हैं और यहां पर पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेल पाते हैं. लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ रिचर्ड गुल्ड ने कहा कि ऐसा दी हंड्रेड में नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि बाकी जगहों पर क्या हो रहा है. लेकिन वैसा यहां (इंग्लैंड) नहीं होगा.'
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है. 2008 के बाद से आईपीएल में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेला है. हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल से बाहर आईपीएल टीमों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेने या नहीं लेने पर कोई बयान कभी भी नहीं दिया. लेकिन टीमें खुद से ही दूरी बरतती हैं. साउथ अफ्रीका टी20 के तीन सीजन हो चुके हैं और इनमें कोई पाकिस्तानी नहीं खेला है. ऐसा ही अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में हुआ है जहां छह में से तीन टीमों का मालिकाना हक आईपीएल फ्रेंचाइज के पास है. हालांकि यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 की टीमों में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते हैं.
भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स दी हंड्रेड खेलेंगे?
इंग्लिश बोर्ड के सीईओ गुल्ड ने साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स दी हंड्रेड में खेलते हुए दिखेंगे. उन्होंने कहा, 'भारतीय टीवी मार्केट की बात करें तो यह हमारे लिए काफी अहम है. हमें दुनियाभर के निवेशकों का साथ मिला है जिससे मुझे लगता है कि हमें ओवरसीज ब्रॉडकास्ट राइट्स बेचने में मदद मिलेगी. जहां तक बात भारतीय खिलाड़ियों के खेलने की है तो वह हमारे प्लान में नहीं है. बीसीसीआई का रवैया साफ है. वैसे हम चाहेंगे कि भारतीय खिलाड़ी आकर इंग्लैंड में खेलें.'
भारतीय पुरुष क्रिकेटर अभी किसी विदेशी टी20 लीग में नहीं खेलते हैं. बीसीसीआई की तरफ से उन्हें ऐसा करने की परमिशन नहीं है. संन्यास लेने के बाद ही भारतीय क्रिकेटर विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं. जैसे अभी दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीका टी20 में खेले थे. हालांकि भारतीय पुरुष खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हैं.