पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है. दूसरा टी20 हारने के बाद पाकिस्तान टी20 टीम के नए कप्तान सलमान अली आगा ने मैच अच्छा था, मगर मौसम जमाने वाला था. हार के बाद उन्होंने कहा-
वहां बहुत ठंड थी.लेकिन यह एक अच्छा मैच था.यह पिछले मैच से बेहतर खेल था, इसमें पॉजिटिव चीजें थीं, लेकिन जाहिर है, अभी भी कुछ काम करने की जरूरत है.
मुझे लगता है कि हमने इस थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी की है, लेकिन फिर भी इसे बेहतर फिनिश की जरूरत होगी.फील्डिंग शानदार थी और पैच में गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन हमें थोड़ा और निरंतर होने की जरूरत है.जैसे हमें यह समझने की जरूरत है कि जब हम उस बाउंस को एडजस्ट करते हैं तो बाउंस अलग होता है.मुझे लगता है कि हम एक बेहतर टीम बनेंगे.
सलमान अली आगा ने पावरप्ले में थोड़ा और बेहतर होने की जरूरत को बताया. उनका कहना है कि बैटिंग के लिहाज से टीम को पावरप्ले में बेहतर होने की जरूरत है.
सलमान आगा ने बनाए 46 रन
मुकाबले की बात करें तो बारिश के कारण मुकाबला 15-15 ओवर का खेला गया. पाकिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को 136 रन का टार्गेट दिया था, जिसे कीवी टीम ने 11 गेंद पहले पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 46 रन कप्तान सलमान आगा ने बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सीफर्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 22 गेंदों में 45 रन बनाए.उनके अलावा फिन एलन ने 16 गेंदों में 38 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी पारी में 55 छक्के लगाए. न्यूजीलैंड ने पहला टी20 मैच में 9 विकेट से जीता था. दोनों के बीच तीसरा मुकाबला 21 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें