पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और फ्रेंचाइज मालिक चाहते हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन में आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसॉल्ड रहने वाले खिलाड़ियों को लिया जाए लेकिन एक पेंच फंसा हुआ है. यह वजह है पीएसएल प्लेयर्स ड्राफ्ट में खिलाड़ियों के लिए दो लाख अमेरिकी डॉलर का सैलेरी कैप होना. पीएसएल का 10वां सीजन 8 अप्रैल से 19 मई तक खेला जाना है. इस बार यह टूर्नामेंट आईपीएल के साथ टकरा रहा है. पीएसएल 10 के लिए ड्राफ्ट 11 जनवरी को होना है.
आईपीएल 2025 ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो जैसे सितारे अनसॉल्ड रहे. इन्हें पीएसएल फ्रेंचाइज लेना चाहती हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा कि सभी छह फ्रेंचाइज अनसॉल्ड रहने वाले बड़े विदेशी सितारों को लेने के लिए इच्छुक हैं. लेकिन प्लेयर्स ड्राफ्ट की सैलेरी कैप ने मुश्किल खड़ी कर दी है. वॉर्नर, विलियमसन, स्मिथ, बेयरस्टो जैसे सितारे अप्रैल-मई में कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेलेंगे. लेकिन समस्या यह है कि प्लेयर्स ड्राफ्ट को लेकर समय निकला जा रहा है और अभी तक खिलाड़ियों को साइन करने के लिए फॉर्मूला नहीं निकला है. साथ ही खिलाड़ियों में किसी तरह का अंसतोष न हो यह भी देखना होगा.
फ्रेंचाइज मालिकों को परेशान कर रही ये बातें
सूत्र ने आगे कहा कि पीसीबी और फ्रेंचाइज मालिकों को पता है कि इस बात की बहुत कम संभावना है कि आईपीएल ऑक्शन में अनसॉल्ड रहने वाले बड़े सितारे दो लाख अमेरिकी डॉलर से कम में खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे. सूत्र के अनुसार, पीएसएल के नए सीईओ सलमान नासिर ने सुझाव दिया है कि फ्रेंचाइज मालिक सीधे खिलाड़ियों के एजेंट से बात कर सकते हैं जिसमें पीसीबी शामिल नहीं होगा. लेकिन कुछ फ्रेंचाइज मालिक सैलेरी कैप से ज्यादा पैसे देने को तैयार नहीं हैं. उन्हें डर है कि अगर किसी बड़े सितारे को ऊंची सैलेरी पर साइन किया गया तो इससे स्थानीय खिलाड़ियों में असंतोष हो सकता है.
एक दूसरे सूत्र के हवाले से लिखा गया कि अनसॉल्ड रहने वाले कुछ खिलाड़ियों के एजेंट ने फ्रेंचाइज से संपर्क किया है. वे संभावित डील्स के बारे में पता कर रहे हैं.
- 8 मैच, 169 की स्ट्राइक रेट और 432 रन, अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी के लिए गेंदबाजों की उड़ाई नींद, बोले- दिल में आग जल रही है
- बड़ी खबर: भारतीय टीम का वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऐलान, दो नए चेहरों को मौका, तीन धुरंधर चोट के चलते बाहर