IPL Auction में अनसॉल्ड रहने वाले सितारों को लेकर मुश्किल में फंसा पाकिस्तान क्रिकेट, फ्रेंचाइज को सता रहा बड़ा डर

IPL Auction में अनसॉल्ड रहने वाले सितारों को लेकर मुश्किल में फंसा पाकिस्तान क्रिकेट, फ्रेंचाइज को सता रहा बड़ा डर
Islamabad United won PSL 2024. Courtesy: PSL Insta

Story Highlights:

पीएसएल का 10वां सीजन 8 अप्रैल से 19 मई तक खेला जाना है.

पीएसएल 10 के लिए ड्राफ्ट 11 जनवरी को होना है. 

आईपीएल 2025 ऑक्शन में कई बड़े सितारे अनसॉल्ड रहे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और फ्रेंचाइज मालिक चाहते हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन में आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसॉल्ड रहने वाले खिलाड़ियों को लिया जाए लेकिन एक पेंच फंसा हुआ है. यह वजह है पीएसएल प्लेयर्स ड्राफ्ट में खिलाड़ियों के लिए दो लाख अमेरिकी डॉलर का सैलेरी कैप होना. पीएसएल का 10वां सीजन 8 अप्रैल से 19 मई तक खेला जाना है. इस बार यह टूर्नामेंट आईपीएल के साथ टकरा रहा है. पीएसएल 10 के लिए ड्राफ्ट 11 जनवरी को होना है. 

फ्रेंचाइज मालिकों को परेशान कर रही ये बातें

 

सूत्र ने आगे कहा कि पीसीबी और फ्रेंचाइज मालिकों को पता है कि इस बात की बहुत कम संभावना है कि आईपीएल ऑक्शन में अनसॉल्ड रहने वाले बड़े सितारे दो लाख अमेरिकी डॉलर से कम में खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे. सूत्र के अनुसार, पीएसएल के नए सीईओ सलमान नासिर ने सुझाव दिया है कि फ्रेंचाइज मालिक सीधे खिलाड़ियों के एजेंट से बात कर सकते हैं जिसमें पीसीबी शामिल नहीं होगा. लेकिन कुछ फ्रेंचाइज मालिक सैलेरी कैप से ज्यादा पैसे देने को तैयार नहीं हैं. उन्हें डर है कि अगर किसी बड़े सितारे को ऊंची सैलेरी पर साइन किया गया तो इससे स्थानीय खिलाड़ियों में असंतोष हो सकता है.

एक दूसरे सूत्र के हवाले से लिखा गया कि अनसॉल्ड रहने वाले कुछ खिलाड़ियों के एजेंट ने फ्रेंचाइज से संपर्क किया है. वे संभावित डील्स के बारे में पता कर रहे हैं.