पाकिस्तान के सैम अयूब को हर जगह ट्रोल किया जा रहा है. सैम अयूब चैंपियंस वनडे कप खेल रहे हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की कॉपी करने के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल हो गया. पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट के तीसरे मुकाबले में पैंथर्स और डॉल्फिंस के बीच टक्कर थी. अयूब यहां बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तभी उन्होंने छक्के को रोकने की कोशिश की. लेकिन कैच लेने के चक्कर में वो दिमाग का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाए और गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई. ऐसे में न तो वो गेंद कैच कर पाए और न ही छक्का बचा पाए. अयूब की इस हरकत के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.
मैच के 18वें ओवर में ऐसा हुआ जब मोहम्मद अखलाक ने उसामा मीर की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर शॉट मारा. अयूब बाउंड्री पर थे और तभी उन्होंने आसानी से कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए और गेंद सीधे छक्के के लिए चली गई. अयूब के हाथों में जैसे ही कैच आया उन्हें लगा कि वो बाउंड्री पार चले जाएंगे. लेकिन तभी उन्होंने हवा में गेंद उछाल दी. लेकिन गेंद बाउंड्री के भीतर नहीं बल्कि पार चली गई.
अयूब ने 12 गेंदों पर 6 रन बनाए. इससे पिछले मुकाबले में वो 20 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. अयूब जैसा ही आउट हुए कुछ समय के भीतर ही फैंस ने उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और सभी ने मिलकर इस बल्लेबाज को ट्रोल किया.
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN : गौतम गंभीर की कोचिंग पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- इन लोगों का तरीका…