पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जब अपने घर लौटी, जो वहां पैट कमिंस की टीम का कुछ खास स्वागत नहीं हुआ. एयरपोर्ट पर भी उसके स्वागत में काफी कम लोग थे. वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के इस स्वागत को देखकर हर कोई हैरान रह गया. यहां तक कि भारतीय फैंस भी हैरान रह गए थे.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 19 नवंबर 2023 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी और वर्ल्ड चैंपियन बनने के 188 दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम का भव्य स्वागत ना होने की वजह बताई. सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचाने के बाद पैट कमिंस ने स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद घर में स्वागत ना होने की वजह बताई. कमिंस ने कहा-
ये आपके लिए ऑस्ट्रेलिया है. ये बहुत शानदार है. ये शांतिपूर्ण है. आप जानते हैं, ये थोड़ा अलग है क्योंकि हर कोई अलग-अलग स्टेट चला गया था. ऑस्ट्रेलिया वापस आने पर हमने कोई खास जश्न नहीं मनाया, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अगले कुछ सप्ताह हर बार जब हम सड़कों पर निकलते थे या कॉफी पीने या कुछ और काम से बाहर जाते थे तो हर कोई उस वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर उतने ही उत्साहित थे, जितने हम.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी. पैट कमिंस ने करोड़ों भारतीयों का सपना चकनाचूर कर दिया था.
ये भी पढ़ें :-