Exclusive | World Cup 2023 और WTC में कौन सी ट्रॉफी जीत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए है बेहद ख़ास, अब किया बड़ा खुलासा
Advertisement
Advertisement
Pat Cummins : पैट कमिंस ने एक साल में ऑस्ट्रेलिया को जिताई दो आईसीसी ट्रॉफी
Pat Cummins : पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप और WTC में से एक ट्रॉफी को बताया सबसे अहम
Pat Cummins : भारत को एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिडास टच (जो छुओ वह सोना बन जाए) जुड़ा हुआ माना जाता था. ठीक उसी तरह ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के साथ भी मिडास टच नजर आ रह है. कमिंस ने एक साल के भीतर ही यानि साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को एक नहीं बल्कि दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी जिताई. जबकि आईपीएल 2024 के फाइनल में भी वह पहुंच गए हैं. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की जीत और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की जीत में पैट कमिंस कौन सी ट्रॉफी को अधिक करीब मानते हैं. इसका खुलासा उन्होंने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में किया है.
पैट कमिंस ने क्या कहा ?
आईपीएल 2024 सीजन में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए उसे फाइनल तक ले लाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में वर्ल्ड कप और WTC की ट्रॉफी के बीच तुलना करते हुए कहा,
दोनों में से किसी एक को चुनना काफी कठिन होगा लेकिन आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप जीतना सबसे कठिन रहा. क्योंकि इस टूर्नामेंट में आपको हर एक देश को टीम को हराना था और भारत की कंडीशन में खेलना एक चैलेंज था. हमारी टीम में इंजरी थी और कई खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहे थे. इसके बावजूद सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ आए और फाइनल में मिलकर खेलते हुए हम लकी रहे कि जीत दर्ज कर सके. मेरे ख्याल से ऐसी चीजों से आपको संतुष्टि मिलती है और ये आसान नहीं था.
कमिंस की कप्तानी वाली टीम से दो बार फाइनल हारा भारत
पैट कमिंस की बात करें तो उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को उसके घर में हराकर अरबों फैंस को शांत करा दिया था. इस हार को अभी भी कई भारतीय फैंस भुला नहीं सके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जमाया था. जबकि इसके अलावा भारत को ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 के जून माह में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी हराया था. इस तरह कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक नहीं बल्कि दो बार भारत को एक ही साल में फाइनल में हराकर उन्हें आईसीसी ट्रॉफी से दूर रखा.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement