जिसे IPL में नहीं मिला भाव, उसी ने 81 रन की पारी से मुंबई इंडियंस की टीम को रौंदा, देखते रह गए पोलार्ड

जिसे IPL में नहीं मिला भाव, उसी ने 81 रन की पारी से मुंबई इंडियंस की टीम को रौंदा, देखते रह गए पोलार्ड
बैटिंग के दौरान पथुम निसांका

Story Highlights:

ILT20 : गल्फ जायंट्स को छह विकेट से मिली जीत

ILT20 : पथुम निसांका ने 42 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेली

इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) के जारी सीजन में गल्फ जायंट्स ने मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई अमीरात को छह विकेट से बुरी तरह हराया. आईपीएल 2025 सीजन की नीलामी में 75 लाख के बेस प्राइस वाले पथुम निसांका को किसी टीम ने नहीं खरीदा था. अब उसी बैटर ने कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई अमीरात के खिलाफ 42 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे गल्फ जायंट्स ने 164 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

पथुम निसांका के धमाके से जीती गल्फ

164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गल्फ जायंट्स की तरफ से श्रीलंका के पथुम निसांका ओपनिंग के लिए आए. दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन निसांका ने 42 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों के साथ 81 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, 16 गेंदों में एक चौका और चार छक्कों से 39 रन की नाबाद पारी अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने खेली. इन दोनों की मदद से गल्फ जायंट्स ने 14.4 ओवर में ही चार विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसके साथ ही एमआई को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- 

उनके साथ मस्ती मत करो, अगर उनका दिमाग..विराट- रोहित के सपोर्ट में उतरे शास्त्री

टी20 टीम से ड्रॉप हुए रिंकू तो इस टूर्नामेंट में 240 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन