SL vs AFG: 25 साल के श्रीलंकाई बल्‍लेबाज ने 28 बाउंड्री के दम पर लगाई तूफानी डबल सेंचुरी, सहवाग और क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी ध्‍वस्‍त

SL vs AFG: 25 साल के श्रीलंकाई बल्‍लेबाज ने 28 बाउंड्री के दम पर लगाई तूफानी डबल सेंचुरी, सहवाग और क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी ध्‍वस्‍त
पथुम निसांका दोहरे शतक का जश्‍न मनाते हुए

Highlights:

SL vs AFG: पथुम निसांका के दम पर श्रीलंका ने तीन विकेट पर 381 रन बनाएPathum Nissanka: पथुम निसांका ने ठोका ताबड़तोड़ दोहरा शतक

Pathum nissanka double century, SL vs AFG: श्रीलंकाई बल्‍लेबाज पथुम निसांका (Pathum nissanka) ने कोहराम मचा दिया है. अफगानिस्‍तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में निसांका ने दोहरा शतक ठोक दिया और इसी के साथ उन्‍होंने इतिहास रच दिया है. निसांका 139 गेंदों पर 210 ठोककर नाबाद रहे. उनकी शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 381 रन बनाए और अफगानिस्‍तान के सामने 382 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्‍य रखा. 

 

निसांका ने 136 गेंदों पर अपने 200 रन पूरे किए. इसी के साथ वो दोहरा शतक ठोकने वाले पहले श्रीलंकन खिलाड़ी बन गए हैं. वो वनडे में तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. निसांका ने क्रिस गेल और वीरेन्‍द्र सहवाग (virender sehwag) के रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया है. गेल के नाम 138 गेंद और सहवाग के नाम 140 गेंदों पर दोहरो शतक लगाने का रिकॉर्ड है, मगर निसांका अब उनसे भी आगे निकल गए हैं.

 

इशान के नाम सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड

 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड इशान किशन के नाम हैं. इशान ने साल 2022 में बांग्‍लादेश के खिलाफ महज 126 गेंदों पर डबल सेंचुरी लगा दी थी. इशान के बाद दूसरे नंबर पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल हैं, जिन्‍होंने इसी साल वनडे वर्ल्‍ड कप में अफगानिस्‍तान के खिलाफ 128 गेंदों पर डबल सेंचुरी लगाई थी.

 

निसांका दोहरा शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी

निसांका वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम तीन डबल सेंचुरी है. वो सबसे ज्‍यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्‍लेबाज हैं. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मार्टिन गप्टिल, फखर जमां, क्रिस गेल, शुभमन गिल, इशान किशन और ग्‍लेन मैक्‍सवेल दोहरा शतक लगाने वाले क्‍लब में शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें-

AUS vs WI: डेविड वॉर्नर ने 462 दिन बाद T20I में मचाया हाहाकार, ऑस्‍ट्रेलिया को दिलाई वेस्‍टइंडीज पर सबसे रोमांचक जीत

IND vs ENG: भारतीय टीम के सेलेक्शन में क्यों हो रही देरी? इन खिलाड़ियों की वजह से अटक रहा मामला

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड सीरीज से होगा बाहर! कमर और ग्रोइन की चोट से हो रहा परेशान