भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुसीबत बढ़ने वाली है. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आखिरी तीन टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. वे कमर और ग्रोइन (पेट के निचले हिस्से) में खिंचाव और दर्द से परेशान हैं. उनकी यह समस्या पिछले साल कमर दर्द से जुड़ी हुई है जिसके इलाज के लिए उन्होंने सर्जरी कराई थी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में उन्हें फिर से कमर में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इंडियन एक्सप्रेस ने यह रिपोर्ट दी है. अय्यर पहले दो टेस्ट में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे. भारत और इंग्लैंड अभी सीरीज में 1-1 से बराबर हैं. अगला टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है.
अय्यर की चोट भारतीय टीम के लिए नई समस्या है. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा अलग-अलग चोटों की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. मोहम्मद शमी एड़ी की चोट के चलते पहले ही बाहर हैं तो विराट कोहली पर्सनल वजहों से अभी तक सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. ऐसे में अय्यर का भी चोटिल होना भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ बाकी के तीन टेस्ट के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाला सेलेक्शन पैनल जल्द ही टीम इंडिया का चयन करेगा.
अय्यर को क्या दिक्कत हुई?
रिपोर्ट में कहा गया है कि अय्यर ने फॉरवर्ड डिफेंस खेलने के बाद कमर में अकड़न और ग्रोइन में दर्द की शिकायत की. उन्हें अब बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेजा जा सकता है. वहां पर उनके आगे के टेस्ट होंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि अय्यर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ को इस बारे में बता दिया. उनका कहना था कि 30 गेंद खेलने के बाद कमर में अकड़न हो जाती है और जब फॉरवर्ड डिफेंस खेलते हैं तो ग्रोइन में दर्द होता है. सर्जरी के बाद उन्हें पहली बार यह दिक्कत हुई है. इसलिए उन्हें कुछ दिन के आराम की सलाह दी गई है.
अय्यर की कब तक होगी वापसी?
अभी यह तय नहीं है कि उनकी वापसी कब तक होगी. अगर वह बाहर होते हैं तो आईपीएल 2024 से ही वापस आने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों की किट राजकोट भेज दी गई है लेकिन अय्यर की किट मुंबई में उनके घर भेजी गई है. उन्होंने पहले दो टेस्ट में 35, 13, 27 और 29 रन की पारियां खेली थीं.
ये भी पढ़ें