IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड सीरीज से होगा बाहर! कमर और ग्रोइन की चोट से हो रहा परेशान

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड सीरीज से होगा बाहर! कमर और ग्रोइन की चोट से हो रहा परेशान
श्रेयस अय्यर (दाएं सबसे आगे) पिछले कुछ समय से कमर दर्द से परेशान हैं.

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे.

श्रेयस अय्यर साल 2023 में कमर दर्द के चलते लंबे समय तक क्रिकेट से दूर थे.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुसीबत बढ़ने वाली है. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आखिरी तीन टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. वे कमर और ग्रोइन (पेट के निचले हिस्से) में खिंचाव और दर्द से परेशान हैं. उनकी यह समस्या पिछले साल कमर दर्द से जुड़ी हुई है जिसके इलाज के लिए उन्होंने सर्जरी कराई थी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में उन्हें फिर से कमर में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इंडियन एक्सप्रेस ने यह रिपोर्ट दी है. अय्यर पहले दो टेस्ट में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे. भारत और इंग्लैंड अभी सीरीज में 1-1 से बराबर हैं. अगला टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है.

अय्यर की चोट भारतीय टीम के लिए नई समस्या है. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा अलग-अलग चोटों की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. मोहम्मद शमी एड़ी की चोट के चलते पहले ही बाहर हैं तो विराट कोहली पर्सनल वजहों से अभी तक सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. ऐसे में अय्यर का भी चोटिल होना भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ बाकी के तीन टेस्ट के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाला सेलेक्शन पैनल जल्द ही टीम इंडिया का चयन करेगा.

अय्यर को क्या दिक्कत हुई?

 

अय्यर की कब तक होगी वापसी?

 

अभी यह तय नहीं है कि उनकी वापसी कब तक होगी. अगर वह बाहर होते हैं तो आईपीएल 2024 से ही वापस आने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों की किट राजकोट भेज दी गई है लेकिन अय्यर की किट मुंबई में उनके घर भेजी गई है. उन्होंने पहले दो टेस्ट में 35, 13, 27 और 29 रन की पारियां खेली थीं.


 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा इंग्लैंड का साथ, टेस्ट सीरीज के बीच T20 लीग में खेलने का लिया फैसला

ILT20: आखिरी 6 गेंदों में 3 चौकों-दो छक्कों से उड़ाए 24 रन फिर भी हारी मुंबई इंडियंस की सेना, अदाणी की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

U19 World Cup: पाकिस्तान ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस गड़बड़ी से टूट गया भारत से फाइनल खेलने का सपना