पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भारत पर हमला, चैंपियंस ट्रॉफी वाले बयान पर कहा- 'ये लोग उपद्रव पैदा करते हैं और रास्ता रोकते हैं'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भारत पर हमला, चैंपियंस ट्रॉफी वाले बयान पर कहा- 'ये लोग उपद्रव पैदा करते हैं और रास्ता रोकते हैं'
वनडे वर्ल्ड कप दौरान हाथ मिलाते रोहित शर्मा और बाबर आजम

Highlights:

IND vs PAK: सूत्रों से पता चला है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी

IND vs PAK: पाकिस्तान ने इसका जवाब देते हुए भारत को जिम्मेदार ठहराया है

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस मामले में एक रिपोर्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसको लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बयान दे दिया है. पीसीबी ने साफ कहा है कि अगर ऐसा होता है तो वो कोई न कोई ऑप्शन जरूर निकालेगी. पीसीबी ने हाल ही में उस रिपोर्ट पर अपना बयान दिया है जिसमें कहा गया था कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा तो भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

 

भारत उपद्रव कर रहा है


पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी पहले भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान की टीम भारत के साथ किसी भी न्यूट्रल वेन्यू पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है.  लेकिन इसके बाद भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए अगले साल पाकिस्तान आना होगा.  नकवी ने ये भी कहा कि रोहित शर्मा ने हाल ही में भारत- पाकिस्तान मैच पर बयान दिया था. ऐसे में ये साफ दर्शाता है कि सभी क्रिकेट खेलना चाहते हैं और खिलाड़ियों को भी इसमें दिलचस्पी है. लेकिन राजनीति चक्कर के चलते भारत उपद्रव मचा रहा है और रास्ता रोक रहा है.

 

पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत


पाकिस्तान ने ये भी कहा कि हमने अपनी टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजी थी. हमारा देश भी भारत के साथ रिश्ते अच्छे करने के लिए तैयार था. बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने साल 1996 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक आईसीसी इवेंट का आयोजन नहीं किया है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो इससे पूरा टूर्नामेंट खराब हो सकता है.

 

मंगलवार को बीसीसीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा था कि अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा. ऐसे में वेन्यू हाइब्रिड मॉडल के तहत चुना जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012-13 से लिमिटेड ओवर सीरीज नहीं खेली गई है. आखिरी बार भारत ने एशिया कप के लिए टीम को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था जिसके बाद एसीसी ने हाईब्रिड मॉडल का चुनाव किया और ज्यादातर मैच श्रीलंका में खेले गए.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 Orange Cap: लखनऊ के खिलाफ शतक ठोक गायकवाड़ ने लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली के नजदीक पहुंचे चेन्‍नई के कप्‍तान

IPL Forgotten Heroes : महेंद्र सिंह धोनी की टीम से आगाज करने वाला ये IPL स्टार हो गया गुमनाम, जानें ये हैरतअंगेज कहानी?

IPL 2024: 'MS ने अपने अंदाज में मैच खत्‍म कर दिया', लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के जख्‍मों पर छिड़का नमक