ILT20: दुबई में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के एलिमिनेटर मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की. नाइट राइडर्स के लिए फिल साल्ट और माइकल पेपर की जोड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए तबाही मचा दी, जिसके आगे दुबई कैपिटल्स ने घुटने टेक दिए और उन्हें 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही कैपिटल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि अब क्वालिफायर-2 में नाइट राइडर्स का सामना एमआई एमिरेट्स से होगा.
नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ों ने भी बरपाया कहर
159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स की टीम जेसन होल्डर, सुनील नरेन और लियाम लिविंगस्टोन की घातक गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी. महज 49 रन पर ही कैपिटल्स के पांच विकेट गिर गए और इसके बाद टीम संभल नहीं पाई. पूरी टीम 16.2 ओवर में 108 रन पर सिमट गई. नाइट राइडर्स की ओर से जेसन होल्डर, सुनील नरेन और लियाम लिविंगस्टन ने तीन-तीन विकेट झटके और टीम को 50 रन से शानदार जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें :-

