फिल सॉल्ट ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उन्होंने इस मैच में ऐसी यादगार पारी खेली, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. उन्होंने इस मुकाबले में चौके छक्कों की बारिश करते हुए 60 गेंदों में नॉटआउट 141 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी सेंचुरी तो महज 39 गेंदों में ही पूरी कर ली थी. इस मुकाबले से पहले तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने वाली हैरी ब्रुक की इंग्लैंड टीम ने 146 रन से धमाकेदार जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
करियर का चौथा टी20 शतक
सॉल्ट के ये करियर का चौथा टी20 शतक है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन शतक लगाए थे. वो तीनों ही उन्होंने कैरेबियाई में लगाए थे. यह पहली बार है जब उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर टी20 में शतक लगाया है. कुल मिलाकर साल्ट रोहित शर्मा (5), ग्लेन मैक्सवेल (5) और सूर्यकुमार यादव (4) के बाद टी20 इंटरनेशनल में चार या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
सॉल्ट ने अपनी 42वीं पारी में ही चार शतक पूरे कर लिए हैं और वह सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंटरनेशनल टी20 में सबसे तेज चार शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वह 50 से कम पारियों में चार शतक पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 57 पारियों में, रोहित शर्मा ने 79 पारी और ग्लेन मैक्सवेल ने 82 पारियों में चार टी20 शतक लगाए थे. सॉल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने के जोनाथन चार्ल्स के रिकॉर्ड की बराबरी भी की. सॉल्टऔर चार्ल्स के अलावा बाकी कोई भी खिलाड़ी 40 गेंदों से कम में यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है.