ENG vs SA : 20 ओवर में इंग्लैंड में बना दिया 304 का रिकॉर्ड टोटल, फिल साल्ट के तूफानी शतक के चलते 146 रनों से हारी साउथ अफ्रीका

ENG vs SA : 20 ओवर में इंग्लैंड में बना दिया 304 का रिकॉर्ड टोटल, फिल साल्ट के तूफानी शतक के चलते 146 रनों से हारी साउथ अफ्रीका
England's Phil Salt celebrates after scoring a century in 2nd T20I against South Africa

Story Highlights:

ENG vs SA : फिल साल्ट ने 39 गेंद में ठोका शतक

ENG vs SA : इंग्लैंड ने 20 ओवर में बनाये 304 रन

एशिया कप 2025 में भारत के सामने यूएई की टीम जहां सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं इसके दो दिन बाद ही इंग्लैंड की टीम ने टी20 अंतरराष्टीय मैच में तबाही मचा दी. इंग्लैंड की टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और जोस बटलर ने मिलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. जिससे इंग्लैंड की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ 20 ओवर में 304 रन का विशाल स्कोर बनाने वाले दुनिया की पहली आईसीसी की फुल मेम्बर टीम बन गई. इस मामले में इंग्लैंड ने भारत को पीछे छोड़ दिया.

फिल साल्ट की रिकॉर्ड पारी से इंग्लैंड ने बनाये 304 रन 


फिल साल्ट ने इंग्लैंड के लिए सिर्फ 39 गेंद में सबसे तेज शतक ठोका. जिससे वह इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक जमाने वाले बैटर बने. साल्ट ने 60 गेंद में 15 चौके और आठ छक्के से 141 रन की नाबद पारी खेली. जिससे इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में भी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी साल्ट बने. इंग्लैंड ने साल्ट और बटलर के धमाके से दो विकेट पर 20 ओवर में 304 का रिकॉर्ड टोटल बना डाला. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम था, उसने छह विकेट पर 297 रन बनाये थे. इतना ही नहीं फिल साल्ट सबसे कम पारियों में चार टी20 शतक जमाने वाले बैटर भी बने. वहीं इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी और विशाल लक्ष्य के आगे 158 रन पर ढेर हो गई और उसे 146 रनों की बड़ी हार मिली. इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट जोफ्रा आर्चर ने झटके. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. 

ये भी पढ़ें :- 

भारत-पाकिस्तान के बीच T20I मैच में किसने बरसाए सबसे अधिक रन, टॉप-5 में नंबर वन पर ये भारतीय जांबाज

संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी ? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने बताया अंदर का प्लान