IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब महामुकबला 14 सितंबर को खेला जाना है. इस मैच के लिए सोशल मीडिया में जहां फैंस बॉयकॉट ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास जारी रखा और संजू सैमसन को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया. कोटक ने संकेत दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन टॉप ऑर्डर में वापस बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
संजू सैमसन ने पांचवें या फिर छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाज नहीं की है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वह उस स्थान पर बैटिंग नहीं कर सकते हैं. हर एक खिलाड़ी अपना रोल जानता है. पिछले मैच में संजू सैमसन ने नंबर छह पर बल्लेबाजी नहीं की थी. लेकिन इसका ये भी मतलब नहीं है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हंगामा
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के इसी बयान से संकेत मिलता है कि संजू सैमसन अब पाकिस्तान के खिलाफ टॉप ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सोशल मीडिया में तमाम फैंस इस मुकाबले का बॉयकॉट कर रहे हैं. शायद इसका असर दुबई में भी देखने को मिला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए टिकट अभी तक बिके नहीं हैं. इसके पीछे का कारण अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का नहीं होना भी बताया. हालांकी इन सबके इतर दोनों टीमों एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आयेंगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच का विस्फोटक बयान, कहा - हमारे प्लेयर्स का ध्यान...
हार्दिक, रिंकू सहित तमाम खिलाड़ियों ने दिया ब्रोंको टेस्ट, संजू सैमसन को मिली शाबाशी, BCCI ने जारी किया स्पेशल VIDEO