टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एशिया का 2025 में धमाकेदार शुरुआत की. भारतीय गेंदबाजी के आगे यूएई की टीम के बैटर टिक नहीं सके और उनकी टीम सिर्फ 57 रन पर ही ढेर हो गई थी. जिससे भारत ने सिर्फ 27 गेंद में चेज को हासिल करके नौ विकेट की जीत से शानदार आगाज किया. इस जीत के बाद टीम इंडिया का मुकाबला अब पाकिस्तान से 14 सितंबर को होना है. इससे पहले भारत के खिलाड़ियों ने नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स के अंडर ब्रोंको टेस्ट पहली बार किया.
संजू सैमसन को मिली शाबाशी
बीसीसीआई के वीडियो की बात करें तो हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह भागते नजर आए. जबकि संजू सैमसन जब ब्रोंको टेस्ट कम्प्लीट करके कोच के पास से गुजरे तो ले रूक्स ने संजू को शाबाशी देते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई. टीम इंडिया के ब्रोंको टेस्ट का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं टीम इंडिया अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान के सामने 14 सितंबर को बड़ा मुकाबला खेलना उतरेगी. इसमें जीएत हासिल करके टीम इंडिया सुपर-4 स्टेज में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-