'जो रूट ने शतक नहीं ठोका तो बिना कपड़ों के मैदान में दौड़ूंगा', पिता मैथ्यू हेडन ने रखी बड़ी शर्त तो बेटी ने भी लिए मजे, दिया ये बयान

'जो रूट ने शतक नहीं ठोका तो बिना कपड़ों के मैदान में दौड़ूंगा', पिता मैथ्यू हेडन ने रखी बड़ी शर्त तो बेटी ने भी लिए मजे, दिया ये बयान
ग्रेस हेडन, जो रूट और मैथ्यू हेडन

Story Highlights:

जो रूट का ऑस्ट्रेलिया में नहीं है एक भी शतक

मैथ्यू हेडन ने रूट को लेकर रखी बड़ी शर्त

साल 2025 के अंत में इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एशेज सीरीज खेलनी है. इसके चलते इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया जाकर उसकी सरजमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के लिए एक बड़ी शर्त रखी. हेडन का मानना है कि अगर जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में आकर टेस्ट शतक नहीं लगाया तो वह मैदान में नंगे होकर घूमेंगे. पिता की इस अजीबी गरीब शर्त पर अब बेटी का रिएक्शन भी सामने आया है.

हेडन की बेटी ने क्या कहा ?

वहीं पिता का बयान जब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ तो हेडन की बेटी ग्रेस हेडन ने भी जबर्दस्त रिप्लाई दिया. तमाम लीग्स में स्पोर्ट्स प्रेजेंटर का कम करने वाली ग्रेस हेडन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जो रूट इस बार ऑस्ट्रेलिया में अपने शतक के सूखे को खत्म जरूर करेंगे. यानि इस शर्त में वह अपने पिता के साथ खड़ी हैं.

सचिन तेंदुलकर के ठीक पीछे जो रूट

वहीं जो रूट की बात करें तो इस साल वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने अपने घरेलू मैदान में तीन टेस्ट शतक जड़े. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शतक ठोका. इतना ही नहीं जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में अब रूट 13543 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं. उनसे आगे 15921 रनों के साथ सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. इस तरह रूट ऑस्ट्रेलिया में शतक का सूखा समाप्त करने के साथ सचिन तेंदुलकर को भी भविष्य में पछाड़ना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :-