Duleep Trophy Final : भारत में रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन ने शिकंजा कस लिया है. पाटीदार की टीम ने पहले साउथ जोन को 149 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद सेंट्रल जोन के लिए खेलने वाले पाटीदार ने 115 गेंद में 12 चौके और दो छक्के से 101 रन की पारी खेली. जबकि यश राठौड़ ने भी दूसरे दिन के अंत तक 188 गेंद में 11 चौके और एक छक्के से 137 रन नाबाद बनाए. जिससे सेट्रल जोन की टीम ने अब 235 रनों की लीड से शिकंजा कस लिया है.
पाटीदार और यश का बवाल
दूसरे दिन सेंट्रल जोन के लिए फॉर्म में चलने वाले दानिश मालेवार ने फिर से प्रभावित किया लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. दानिश ने 120 गेंद में पांच चौके से 53 रन बनाए. इसके बाद सेंट्रल जोन के एक समय 93 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. तभी उसके बाद रजत पाटीदार ने 115 गेंद में 12 चौके और दो छक्के से 101 रन तो यश राठौड़ ने 188 गेंद में 11 चौके और एक छक्के से 137 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे सेंट्रल जोन ने दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में पांच विकेट पर 348 रन बना लिए थे. साउथ जोन के लिए दूसरे दिन तीन विकेट गुरजपनीत सिंह ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-
Duleep Trophy Final 2025: कप्तान रजत पाटीदार के बल्ले ने खिताबी मुकाबले में उगली आग,112 गेंदों में सेंचुरी ठोक रचा इतिहास
Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच को लेकर IPL चेयरमैन अरुण धूमल का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर सरकार ने...