66 गेंदों में तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजाब किंग्स के ओपनर का धमाका, बल्ले से बरसाई आग

66 गेंदों में तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजाब किंग्स के ओपनर का धमाका, बल्ले से बरसाई आग
शतक ठोकने के बाद प्रभसिमरन सिंह

Story Highlights:

प्रभसिमरन सिंह ने कमाल कर दिया है

प्रभसिमरन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 गेंदों पर शतक ठोक दिया

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत A के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. 317 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन ने सिर्फ 68 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली.

अभिषेक और श्रेयस के साथ बनाई साझेदारी

प्रभसिमरन ने पहले विकेट के लिए दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (22 रन) के साथ 11.2 ओवर में 83 रनों की साझेदारी की. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (जिन्होंने अर्धशतक बनाया) के साथ 56 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई.

प्रभसिमरन को अब तक नहीं मिला मौका

25 साल के प्रभसिमरन घरेलू क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सीनियर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में नए विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश थी. प्रभसिमरन इस रेस में थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर ध्रुव जुरेल को चुना.

घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

पंजाब के इस बल्लेबाज ने 45 लिस्ट A और 105 टी20 मैच खेले हैं, साथ ही 24 फर्स्ट क्लास मैचों में हिस्सा लिया है. उनके नाम लिस्ट A में 1595 और टी20 में 2922 रन हैं. रविवार को शतक बनाने से पहले, प्रभसिमरन ने 1 अक्टूबर को कानपुर में खेले गए पहले अनऑफिशियल वनडे में अर्धशतक जड़ा था.

अभिषेक का तीसरे वनडे में भी नहीं चला बल्ला, दो मैच में नहीं लगा सके एक भी सिक्स