अभिषेक शर्मा का तीसरे वनडे में भी नहीं चला बल्ला, दो मैच में नहीं लगा सके एक भी सिक्स, ऑस्ट्रेलिया ने निकाला तोड़

अभिषेक शर्मा का तीसरे वनडे में भी नहीं चला बल्ला, दो मैच में नहीं लगा सके एक भी सिक्स, ऑस्ट्रेलिया ने निकाला तोड़
एशिया कप में अभिषेक शर्मा का कमाल (Photo: PTI)

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा का नहीं चला बाल

अभिषेक शर्मा वनडे क्रिकेट मे निकले फ्लॉप

एशिया कप 2025 में चौके और छक्कों की बरसात करने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला वनडे क्रिकेट मे नहीं चला. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे वनडे मे अभिषेक खाता भी नहीं खोल सके थे. इसके बाद तीसरे वनडे में अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने आए तो एक भी सिक्स नहीं लगा सके. तीसरे वनडे में अभिषेक ने 25 गेंद में दो चौके से 22 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने उनको खामोश रखा.

इंडिया ए के लिए कितने शतक लगाए ?

वहीं इंडिया ए के लिए अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद प्रभासिमरन सिंह ने 68 गेंद में आठ चौके और सात छक्के से 102 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे इंडिया ए ने 29 ओवर में तीन विकेट पर 202 रन बनाए.

IND A vs AUS A: अर्शदीप-हर्षित ने टीम इंडिया सेलेक्शन के एक दिन बाद ही धूम मचाई

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में कितने रन बनाए ?

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान सहित सभी टीमों के खिलाफ जमकर रन बरसाए. अभिषेक ने एशिया कप के सात मैचों में 44.85 की औसत से 314 रन का टोटल बनाया.

विराट कोहली के साथ कभी जीता वर्ल्‍ड कप, अब वनडे सीरीज में कर रहे हैं अंपायरिंग