भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी में दो बदलाव हुए हैं. प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह नए सेलेक्टर बने हैं. इन दोनों ने अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी में एस शरत और सुब्रतो बनर्जी की जगह ली है. इनमें से बनर्जी का कार्यकाल पूरा हो गया था जबकि शरत जूनियर सेलेक्शन पैनल में चले गए. प्रज्ञान ओझा साउथ जोन और आरपी सिंह सेंट्रल जोन से सेलेक्शन कमिटी में आए हैं. इन दोनों के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्शन पैनल में अब अगरकर, अजय रात्रा और शिवसुंदर दास भी हैं. इस कमिटी का पहला काम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का चयन करना होगा.
आरपी सिंह
प्रज्ञान ओझा
अजय रात्रा
उत्तर प्रदेश से आने वाले आरपी सिंह ने 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने 124 विकेट निकाले. वह 2004 अंडर 19 वर्ल्ड कप से सुर्खियों में आए थे. 2007 में जब भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब आरपी सिंह का अहम योगदान था. 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट से डेब्यू किया और प्लेयर ऑफ दी मैच बने. 2011 के बाद वह भारतीय टीम में दोबारा जगह नहीं बना सके.
भारतीय महिला टीम की सेलेक्शन कमिटी भी बदली
भारत की महिला क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी में भी बदलाव हुआ है. नीतू डेविड की जगह अमिता शर्मा आई है. डेविड सेलेक्शन कमिटी की मुखिया थी. अब यह जिम्मेदारी अमिता शर्मा के पास होगी. उन्होंने 2002 से 2014 के बीच भारत के लिए पांच टेस्ट, 116 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें 1400 के करीब रन बनाए. साथ ही 108 विकेट लिए.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी
अमिता शर्मा (चेयरमैन)
सुलक्षणा नाईक
श्यामा डे
जया शर्मा
श्रावंती नायडु