पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीजन से पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन आईपीएल के साथ कराने का फैसला किया है. अप्रैल से मई के बीच यह लीग खेली जाएगी. पीएसएल टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन ने लीग को आईपीएल के साथ कराने को लेकर पीसीबी की जमकर खिंचाई की है. उन्होंने साथ ही बताया कि क्यों इस लीग की विंडो में बदलाव हुआ और इसे आईपीएल के साथ कराया जा रहा है. तरीन का कहना है कि कुछ साल पहले तक पीएसएल को आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग कहा जाता था. लेकिन आज यह बड़ी मुश्किल से टॉप-5 में आती है.
अली तरीन ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल क्रिकविक से बात करते हुए कहा, 'पहले जब आईपीएल था तब लोगों को गर्व से कहा करते थे कि आईपीएल के बाद पीएसएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. हम सब यह कहते थे. अभी दुनिया में 17 टी20 लीग हैं. इनमें पीएसएल कहां है. आईपीएल नंबर एक है. नंबर दो कौन है? व्यूअरशिप के हिसाब से आईएलटी20 आगे है क्योंकि उसे भारत में देखा जाता है. अगर देखेंगे कि कितने पैसे लोग चुका रहे हैं तो दी हंड्रेड में बहुत पैसे दिए गए हैं और पीसीबी इतने हासिल करने की उम्मीद करता है. फिर साउथ अफ्रीका 20, बिग बैश और बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) है. बीपीएल में लोगों को बड़े कॉन्ट्रेक्ट मिलते हैं. तो हम कहां हैं? क्या हम टॉप-5 में हैं? शायद. हम शायद पांचवें नंबर पर हो सकते हैं.'
अली तरीन बोले- पीएसएल ब्रैंड को बर्बाद कर दिया
अली तरीन ने पीएसएल को आईपीएल के साथ कराने पर पीसीबी को घेरा. उन्होंने कहा, 'हम आईपीएल विंडो में क्यों गए? अगर हम दूसरी सबसे बड़ी लीग होते तो हमें परवाह नहीं रहती कि हमारे साथ कौन करा रहा है. समझ में आ गया कि अगर बीबीएल, बीपीएल, आईएलटी20 के साथ हमने कराया तो खिलाड़ी नहीं आएंगे. इसका साफ मतलब है कि हम टॉप टियर टी20 लीग नहीं है. इसलिए हमें आईपीएल के दौरान कराना पड़ रहा है कि सारे जो खिलाड़ी बिके नहीं वे हमारे पास आ जाए. यह पीएसएल की दुखद हकीकत है. हमने इस ब्रैंड के साथ यह कर दिया है. अब हम टॉप पांच में नहीं आते हैं.'