PSL 2025: पाकिस्‍तानी खिलाड़ी ने ये क्‍या कर दिया? ओपन करने उतरा, आखिर तक रहा नॉटआउट, रन के नाम पर बनाए महज 33, टीम को मिली शर्मनाक हार

PSL 2025: पाकिस्‍तानी खिलाड़ी ने ये क्‍या कर दिया? ओपन करने उतरा, आखिर तक रहा नॉटआउट, रन के नाम पर बनाए महज 33, टीम को मिली शर्मनाक हार
सऊद शकील

Story Highlights:

सऊद शकील ने कराची किंग्‍स के खिलाफ ओपनिंग की थी.

वह पूरे ओवर क्रीज पर टिके रहे.

शकील ने नॉटआउट 33 रन बनाए.

क्‍वेटा ग्‍लैडिएटर्स  के कप्‍तान सऊद शकील ने पाकिस्‍तान सुपर लीग 2025 में अपनी ही टीम को हरा दिया. वह डेविड वॉर्नर की कराची किंग्‍स के खिलाफ ओपन करने उतरे थे और आखिर तक नॉटआउट रहे, मगर रन के नाम पर उनके बल्‍ले से महज 33 रन ही निकले, जिस वजह से ग्‍लैडिएटर्स की टीम ने 56 रन से मुकाबला गंवा दिया. पहले बैटिंग करते हुए वॉर्नर की कराची किंग्‍स ने 7 विकेट र 175 रन बनाए.जेम्‍स विंस ने 47 गेंदों में 70 रन बनाए. जबकि वॉर्नर ने 20 गेंदों में 31 रन  और टिम सीफर्ट ने 5 गेंदों में 27 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल से पर्सनली क्‍या बात की, जिससे पंजाब किंग्‍स के स्पिनर का खौल गया खून, फिर मैदान पर मचाने लगे तबाही

176 रन के जवाब में उतरी क्‍वेटा की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन ही बना पाई और 56 रन से मुकाबला गंवा दिया. कप्‍तान शकील फिन एलन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे. एक छोर पर विकेट गिरते रहे, तो दूसरे छोर पर शकील ऐसे जमे कि हार के साथ ही मैदान से नॉटआउट बाहर आए.

कछुए की चाल से भी धीमे

क्रीज पर पैर जमाने के बावजूद शकील अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई. उन्‍होंने कुछए की चाल से रन बनाए. यहां तक कि आखिरी चार ओवर में भी वह तेज बैटिंग नहीं कर पाए. आखिरी चार ओवर में शकील महज 11 रन ही और जोड़ पाए थे. वह 40 गेंदों में नॉटआउट 33 रन बनाकर मैदान से बाहर आए. उनके बल्‍ले से महज 3 चौके निकले.शकील से तेज बैटिंग तो मोहम्‍मद आमिर ने की. उन्‍होंने 16 गेंदों में 30 रन जड़े. शकील का स्‍ट्राइक रेट 82.50 का रहा. शकील, आमिर के अलावा कुसल मेंडिस ने 8 गेंदों में 12 रन बनाए.

बाकी बल्‍लेबाज 6 रन से ऊपर भी नहीं बढ़ पाए. हसन अली ने चार ओवर में 27 रन पर तीन विकेट और अब्‍बास अफरीदी ने 2 ओवर में 9 रन पर दो विकेट लिए. वॉर्नर की कराची किंग्‍स तीन मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. वहीं क्‍वेट की तीन मैचों में यह दूसरी हार है और दो पॉइं के साथ वह चौथे स्‍थान पर है.

ये भी पढ़ें- GT vs DC Today Match Prediction: गुजरात और दिल्‍ली के बीच नंबर एक के लिए जंग, जानें कौन जीतेगा आज का IPL मैच?