'संजू सैमसन का CSK ट्रेड इस बार काम नहीं करेगा', आर अश्विन का बड़ा खुलासा, बोले- चेन्नई विश्वास नहीं...

'संजू सैमसन का CSK ट्रेड इस बार काम नहीं करेगा', आर अश्विन का बड़ा खुलासा, बोले- चेन्नई विश्वास नहीं...
एमएस धोनी और संजू सैमसन

Story Highlights:

CSK संजू सैमसन को ट्रेड नहीं करना चाहेगी

संजू के बदले चेन्नई की टीम 18 करोड़ का खिलाड़ी नहीं देगी

संजू सैमसन का आईपीएल ट्रेड फिलहाल चर्चा में है. राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइज यहां हर दूसरी फ्रेंचाइज के साथ लगातार बातचीत कर रही है. केरल के बैटर ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि वो राजस्थान की फ्रेंचाइज छोड़ना चाहते हैं. राजस्थान के कप्तान को लेकर कहा जा रहा था कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन अब पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम संजू सैमसन को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.

चेन्नई इसलिए सैमसन को नहीं करेगी ट्रेड

सैमसन के पूर्व साथी आर अश्विन जो खुद चेन्नई से बाहर होने वाले हैं. उन्होंने अब सैमसन के ट्रेड को लेकर अहम बात कही है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, चेन्नई और राजस्थान का ट्रेड इसलिए भी काम नहीं करेगा क्योंकि अगर संजू चेन्नई में जाते हैं तो फिर राजस्थान दूसरी टीमों के साथ ट्रेड करेगी. उन्हें सैमसन के बदले कोई अहम खिलाड़ी मिलना मुश्किल है. राजस्थान को अगर रवि बिश्नोई जैसा स्पिनर चाहिए तो वो लखनऊ के पास जाएंगे. लेकिन यहां फिर लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना बचा हुआ पर्स मैनेज करना होगा. 

अश्विन ने आगे कहा कि, चेन्नई की टीम अब ट्रेड करने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है. क्योंकि वो किसी भी हाल में संजू सैमसन के बदले 18 करोड़ की डील के साथ कोई और खिलाड़ी नहीं देना चाहेंगे. वो रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को ट्रेड नहीं करेंगे. 

ऋषभ पंत ने टूटे पैर की तस्वीर को साझा करके बयां किया दिल का दर्द, बोले - 'मुझे इस चीज से नफरत'