भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का पहले हाथ चोटिल हुआ. उसके बाद क्रिस वोक्स की एक गेंद ऋषभ पंत के पैर में लगी और उनको फ्रैक्चर हो गया. हालांकि इसके बाद भी पंत ने हार नहीं मानी और वह टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने मैदान में आए तो सभी ने खड़े होकर उनका इस्तकबाल किया था. पंत ने अब इसी चोट की तस्वीर साझा करके दिल का दर्द बयां किया है.
4 मैच में पंत ने ठोके 479 रन
वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो उनका बल्ला इंग्लैंड दौरे पर जमकर गरजा. पंत ने लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोका. इसके बाद उन्होंने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में भी फिफ्टी प्लस की पारी खेली जबकि पैर टूटने के बावजूद पंत ने मैदान में आकर 54 रन बनाए थे. इस तरह पंत ने कुल चार मैचों में 479 रन बनाए थे और उनके नाम दो शतक जबकि तीन अर्धशतक दर्ज हैं. पंत अब पैर में चोट लगने के चलते एशिया कप 2025 से बाहर रहने वाले हैं और अक्टूबर माह में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उनकी वापसी हो सकती है.
ये भी पढ़ें :-