Rahul dravid contracts: राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कब तक है कोचिंग का कॉन्ट्रेक्ट? जय शाह बोले- आप क्यों चिंता करते हो

Rahul dravid contracts: राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कब तक है कोचिंग का कॉन्ट्रेक्ट? जय शाह बोले- आप क्यों चिंता करते हो
राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में हेड कोच रहेंगे

Story Highlights:

T20 world cup 2024: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में हेड कोच रहेंगे राहुद्र द्रविड़

Rahul dravid contracts: पिछले साल बोर्ड ने बढ़ाया था कॉन्‍ट्रैक्‍ट

Rahul dravid contracts: पिछले साल नवंबर में वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) के कॉन्‍ट्रैक्‍ट को आगे बढ़ाते हुए उन्‍हें टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में बरकरार रखा, मगर उनका कॉन्‍ट्रैक्‍ट कितने समय का है, वो कब तक टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर बने रहेंगे, इस पर बोर्ड ने कुछ भी क्‍लीयर नहीं किया था. अब बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने द्रविड़ के कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर बड़ा बयान दिया है. जय शाह के बताया कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 तक टीम इंडिया का हेड कोच कौन होगा. 


वर्ल्‍ड कप के तुरंत बाद द्रविड़ साउथ अफ्रीका चले गए थे. फिर हमारा मिलना ही नहीं हुआ. समय मिलने पर मैं उनसे बात करूंगा. एक के बाद एक सीरीज चल रही है. साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद अफगानिस्‍तान के खिलाफ सीरीज हुई. फिर इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज चल रही है. इसीलिए बात करने का समय ही नहीं मिला. द्रविड़ जैसे सीनियर शख्‍स के लिए क्‍यों कॉन्‍ट्रैक्‍ट की चिंता करते हो.


टी20 वर्ल्‍ड कप में द्रविड़ ही रहेंगे हेड कोच

जय शाह के इस दौरान ये भी क्‍लीयर कर दिया कि टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ही रहेंगे. उन्‍होंने हेड कोच के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप में कप्‍तानी को लेकर भी सस्‍पेंस खत्‍म कर दिया. जय शाह ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit sharma) की अगुआई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्‍ड कप में चुनौती पेश करेगी. जय शाह ने कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि रोहित की कप्‍तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्‍ड चैंपियन भी बनेगी.

ये भी पढे़ं-

जय शाह ने IPL के लिए डॉमेस्टिक क्रिकेट छोड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर्स को दी सख्त चेतावनी, बोले- नखरे नहीं चलेंगे...