वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का दो साल का करार खत्म हो गया. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) मुख्य कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ हैं. बीसीसीआई लक्ष्मण को ही टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त कर सकता है. वहीं राहुल द्रविड़ को भी नई टीम का साथ मिलने की खबर आ रही है.
स्पोर्ट्स तक को एक टॉप सोर्स ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि द्रविड़ आगे टीम इंडिया का हेड कोच बने नहीं रहना चाहते और पहले से ही आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है. सोर्स ने बताया कि ऐसा लगता है कि वो मेंटॉर के रूप में लखनऊ से जुड़ सकते हैं.
गंभीर की जगह लेंगे द्रविड़
लखनऊ का शानदार ऑफर
दरअसल बीते दिनों ही लखनऊ ने गंभीर का साथ छोड़ दिया था और गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर बने थे. ऐसे में लखनऊ को नए मेंटॉर की तलाश है. रिपोर्ट्स के अनुसार द्रविड़ को लखनऊ और उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स दोनों की तरफ से ऑफर मिला है, मगर लखनऊ ने द्रविड़ को ज्यादा फायदे वाली डील ऑफर की है. ऐसे में इसकी ज्यादा संभावना है कि द्रविड़ लखनऊ से जुड़ सकते हैं.