क्या है वैभव सूर्यवंशी के दिमाग में? राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा, बोले- इस तरह के माइंडसेट वाले खिलाड़ी को कोचिंग देना नामुमकिन है

क्या है वैभव सूर्यवंशी के दिमाग में? राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा, बोले- इस तरह के माइंडसेट वाले खिलाड़ी को कोचिंग देना नामुमकिन है
वैभव सूर्यवंशी बैटिंग के दौरान

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की है

द्रविड़ ने कहा कि, सूर्यवंशी का दिमाग अलग है

वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 साल के हैं. ऐसे में बिहार का यह लड़का साल 2025 में क्रिकेट की दुनिया में उस वक्त छा गया जब उन्होंने आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाका किया. सूर्यवंशी ने आईपीएल के पहले सीजन में ही शतक ठोक दिया. इस तरह उन्होंने लीग में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा था. इसी के साथ वो लीग में सबसे छोटी उम्र में शतक बनाने वाले बैटर बने थे. सूर्यवंशी ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर भी अच्छा खेल दिखाया. बता दें कि सूर्यवंशी को यहां भारत ए टीम में साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चुना गया. वहीं हाल ही में उन्हें रणजी ट्रॉफी में बिहार का उप-कप्तान भी बनाया गया है.

द्रविड़ ने गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में कहा कि, “ऐसे बच्चे को अपनी प्रतिभा की सीमाएं पता करने दो. उसका दिमाग कमाल का है. आईपीएल की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का मारना आसान नहीं. शार्दूल अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं,” 

दिमाग की ताकत

द्रविड़ ने आगे कहा कि, वैभव के पास टैलेंट तो है ही. लेकिन दिमाग भी अलग है. इसे सिखाया नहीं जा सकता. ये सबकुछ कोचिंग से नहीं आएगा, हमें बस इसे संभालना होगा. इसे हम दबा नहीं सकते हैं.कोच का काम सिर्फ ऑर्डर देना नहीं होता. आपको प्लेटफॉर्म भी देना होता है. इसके अलावा आजादी भी जरूरी है, जिससे वो खुलकर खेल सके.

नेट्स में चुनौतियां

द्रविड़ ने इस तरह के खिलाड़ी की तैयार कराने को लेकर कहा कि, “ इन जैसे खिलाड़ियों को और टैलेंटेड बनाने के लिए आपको नेट्स में मुश्किलें पैदा करना होती हैं. अलग-अलग हालात बनाओ. कमजोरियां दिखाओ. फिर उसे खुद तरीका ढूंढने दो. द्रविड़ ने बताया कि इससे वो खुद के स्टाइल में खेलेगा. वो खुद की खोज करेगा. यहां आपको उसके रास्ते में नहीं आना होगा.