संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान रॉयल्स को चुनना होगा कोई तगड़ा खिलाड़ी, IPL 2026 से पहले दूर करनी होगी ये तीन खामियां

संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान रॉयल्स को चुनना होगा कोई तगड़ा खिलाड़ी, IPL 2026 से पहले दूर करनी होगी ये तीन खामियां
संजू सैमसन

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा राजस्थान में आ सकते हैं

संजू सैमसन के साथ उनका ट्रेड हो सकता है

राजस्थान रॉयल्स के लिए हाल ही में कुछ बड़े बदलाव हो रहे हैं. संजू सैमसन अब नई टीम की तलाश में हैं और आईपीएल 2026 में वो रॉयल्स के लिए नहीं खेलेंगे. कप्तान के जाने से टीम थोड़ी कमजोर जरूर होगी इसके अलावा टीम में और कोई नहीं है जो परफेक्ट कप्तान को रोल निभा सके. ऐसे में टीम को अगले सीजन में काफी मेहनत करनी होगी. वहीं टीम को सैमसन के बदले किसी तगड़े रिप्लसमेंट की जरूरत होगी.

40 साल के बैटर ने BCCI अध्यक्ष और नेशनल सेलेक्टर आरपी सिंह के सामने ठोका शतक

मिडिल ऑर्डर में गहराई नहीं

राजस्थान का टॉप ऑर्डर तो मजबूत है, लेकिन मिडिल ऑर्डर कमजोर पड़ गया है. यहां ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो तेजी से रन बनाएं और पॉजिटिव खेलें. शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे को सुधार करना होगा. टीम को नए अटैकिंग बल्लेबाज लाने होंगे जो इस फॉर्मेट में पूरी तरह फिट बैठते हों. आईपीएल 2025 में आरआर के मिडिल ऑर्डर का परफॉर्मेंस देखो तो साफ पता चलता है कि सुधार जरूरी है.

विदेशी खिलाड़ियों का बैलेंस बिगड़ा हुआ

2025 में आरआर ने बड़ी गलती की, बटलर और बोल्ट जैसे स्टार को रिलीज किया. वो दोनों नई टीमों में चमके और आरआर को नुकसान हुआ. 2026 के लिए अब सोच-समझकर प्लान करना होगा. गेंदबाजी में वो जरूर जोफ्रा आर्चर और नांद्रे बर्गर को रख सकते हैं , लेकिन क्वेना मफाका और फजलहक फारूकी को शायद छोड़ सकते हैं. वहीं स्पिनर्स में महीष तीक्षणा और वानिंदु हसारंगा को रिलीज किया जा सकता है. बैटिंग में लुआन ड्रे प्रिटोरियस पर भरोसा लेकिन हेटमायर को बाहर किया जा सकता है. टीम में छह बॉलर विदेशी हैं और कोई ऑलराउंडर नहीं हैं. ऐसे में टीम को बैलेंस बनाना होगा.

संजू सैमसन की तरह विकेटकीपर-कप्तान

अफवाह है कि रवींद्र जडेजा संजू की जगह आएंगे, लेकिन इससे समस्या हल नहीं होगी. संजू के बाद मजबूत कीपर-बैटर कप्तान चाहिए. इसमें कप्तान के लिए रियान पराग सबसे आगे हैं. ऐसे में जडेजा सिर्फ प्लेयर बनकर खेलेंगे. रिपोर्ट के अनुसार टीम में जडेजा और सैम करन आ सकते हैं. लेकिन देखना होगा कि साल 2026 सीजन के लिए खुद को राजस्थान कितनी मजबूत बनाती है.