RCB के IPL चैंपियन कप्‍तान रजत पाटीदार की सेंट्रल जोन ने जीता Duleep Trophy का खिताब, फाइनल में साउथ जोन को दी छह विकेट से मात

RCB  के IPL चैंपियन कप्‍तान रजत पाटीदार की सेंट्रल जोन ने जीता Duleep Trophy का खिताब, फाइनल में साउथ जोन को दी छह विकेट से मात
रजत पाटीदार

Story Highlights:

सेंट्रल जोन ने जीता दलीप ट्रॉफी का खिताब

फाइनल में साउथ जोन को हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी कप्‍तानी में पहली बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले रजत पाटीदार ने अब एक और धमाल मचा दिया है. उन्‍होंने अपनी कप्‍तानी में सेंट्रल जोन को सोमवार को दलीप ट्रॉफी का खिताब दिला दिया है. फाइनल में पाटीदार की सेंट्रल जोन ने साउथ जोन को छह विकेट से मात दी. सेंट्रल जोन ने करीब 11 साल बाद ये खिताब जीता. इससे पहले 2014 2015 में दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता था. 

गेंदबाजों का कमाल

सेंट्रल जोन के अटैक ने साउथ जोन की पहली पारी को 149 रन पर समेट दिया था. कुमार कार्तिकेय ने 53 रन पर चार विकेट और सारांश जैन ने 49 रन पर पांच विकेट लिए थे. इसके बाद सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी में 511 रन बनाकर जीत की नींव रखी. पाटीदार ने पहली पारी में 101 रन बनाए थे, जबकि राठौड़ ने 194 रन की पारी खेली थी. पहली पारी में सेंट्रल जोन ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी.

दूसरी पारी में साउथ जोन ने वापसी करने की भरपूर कोशिश की और 426 रन बनाए, मगर पहली पारी में खराब प्रदर्शन के कारण वह सेंट्रल जोन को बड़ा लक्ष्‍य देने से चूक गई. साउथ जोन की दूसरी पारी में सेंट्रल के कार्तिकेय ने चार विकेट और सारांश ने तीन विकेट लिए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सेंट्रल जोन की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और तीन विकेट 24 रन के अंदर ही गिर गए. रजत पाटीदार के रूप में सेंट्रल जोन को 49 रन पर चौथा झटका लगा. इसके बाद अक्षय वाडकर और यश राठौड़ ने मिलकर टीम को जीत दिला दीी.

IND vs PAK: सूर्यकुमार ने हाथ नहीं मिलाया, भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ पाकिस्‍तान कोच की दौड़, टीम इंडिया की जीत के बाद अगले पांच मिनट क्‍या-क्‍या हुआ?