रजत पाटीदार की बैटिंग का जवाब नहीं, दूसरी पारी में चमका RCB का कप्तान, फिर ठोके इतने रन

रजत पाटीदार की बैटिंग का जवाब नहीं, दूसरी पारी में चमका RCB का कप्तान, फिर ठोके इतने रन
दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार

Story Highlights:

दलीप ट्रॉफी में एक बार फिर रजत का बल्ला चला है

रजत ने फिफ्टी ठोक दी है

रॉयल चैलेंजर्स को 18 सालों में पहली बार खिताब दिलाने वाले रजत पाटीदार डोमेस्टिक में भी तगड़ा खेल दिखा रहे हैं. रजत पाटीदार दलीप ट्रॉफी में लगातार बन रहे हैं. सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए रजत पाटीदार ने पहली पारी में शतक ठोका था. वहीं अब इस बैटर ने दूसरी पारी में भी धमाका कर दिया है. पाटीदार के पास टीम की कमान भी हैं. ऐसे में पहले शतक और अब रजत के बल्ले से तूफानी फिफ्टी निकली है.

दूसरी पारी में रजत पाटीदार की पारी की बात करें तो उन्होंने 72 गेंदों पर 66 रन ठोके. अपनी पारी में रजत ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. पाटीदार के अलावा शुभमन शर्मा ने शतक ठोका. वहीं आयुष पांडे और पिछली पारी में दोहरा शतक ठोकने वाले दानिश मालेवार फ्लॉप रहे. हर्ष दुबे ने सिर्फ 4 रन बनाए. क्रीज पर फिलहाल यश राठौड़ हैं जो अर्धशतक के करीब हैं.

पाटीदार आईपीएल के बाद क्रिकेट से दूर हैं. इस बैटर ने आईपीएल के 14 मैचों में 24 की औसत और 143. 77 की स्ट्राइक रेट से कुल 312 रन ठोके थे. लेकिन उनकी कप्तानी में पहली बार ऐसा हुआ जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल का इंतजार खत्म किया और खिताब दिलाया.

आयुष म्हात्रे या फिर वैभव सूर्यवंशी? टीम इंडिया में सबसे पहले किसे मिलेगी एंट्री, सुरेश रैना ने दे दिया जवाब