आयुष म्हात्रे या फिर वैभव सूर्यवंशी? टीम इंडिया में सबसे पहले किसे मिलेगी एंट्री, सुरेश रैना ने दे दिया जवाब

आयुष म्हात्रे या फिर वैभव सूर्यवंशी? टीम इंडिया में सबसे पहले किसे मिलेगी एंट्री, सुरेश रैना ने दे दिया जवाब
आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

सुरेश रैना ने सूर्यवंशी की तारीफ की है

रैना ने कहा कि सूर्यवंशी की म्हात्रे के मुकाबले सबसे पहले टीम में एंट्री होगी

चेन्नई सुपर किंग्स के लेजेंड्री बैटर सुरेश रैना ने राजस्थान रॉयल्स के स्टार युवा बैटर वैभव सूर्यवंशी पर बड़ा बयान दिया है. रैना से जब ये पूछा गया कि आयुष म्हात्रे और वैभव में से कौन सबसे पहले टीम इंडिया में एंट्री करेगा तो इसपर उन्होंने सूर्यवंशी का नाम लिया. क्रिकेटर से एनालिस्ट बने रैना ने सूर्यवंशी को एक्स फैक्टर बताया. इस बैटर ने आईपीएल में गुजरात के खिलाफ शतक ठोका था.

Asia Cup 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर्स का फिटनेस टेस्ट, रोहित शर्मा-बुमराह जैसे सितारे शामिल, कोहली पर सवालिया निशान

सूर्यवंशी में है एक्स फैक्टर: रैना

सुरेश रैना ने शुभांकर मिश्रा के यू्ट्यूब चैनल पर कहा कि, मुझे लगता है कि सूर्यवंशी और म्हात्रे में से सबसे पहले टीम इंडिया में सूर्यवंशी की एंट्री होगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वैभव के पास एक्स फैक्टर हैं और ऐसे टैलेंट बेहद कम आते हैं. उन्होंने हाल ही में आईपीएल और इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोका था. इससे पता चलता है कि बिहार में कितनी ताकत है. एक बिहारी सब पर भारी. समस्तीपुर को कोई नहीं जानता था. लेकिन गांव के एक लड़के ने कमाल कर दिया.

रैना ने आगे कहा कि, बिहार के एक कोच हुआ करत थे उन्होंने ही इस खिलाड़ी की खोज की थी. ऐसे में दशकों में एक बार इस तरह के खिलाड़ी आते हैं. चाहे ऋषभ पंत हो या रिंकू सिंह या फिर वैभव सूर्यवंशी. इन खिलाड़ियों ने पहले मैच से ही खुद को साबित किया है.

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला. युवा ने 7 पारी में 252 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 206.55 की थी. सूर्यवंशी ने एक शतक और एक फिफ्टी ठोकी थी. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों पर 101 रन ठोके थे. सूर्यवंशी ने इस दौरान मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान जैसे गेंदबाजों का सामना किया था.