Ram Temple Pran Pratishtha ceremony : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. इसके लिए भारत की एक से बढ़कर एक महान हस्तियां अयोध्या जाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच खेल जगत की भी महान हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन’ पीटी ऊषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया सहित अभी तक कुल 19 स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है.
500 से अधिक हस्तियां शामिल
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण पत्र की लिस्ट में राज्य के 500 से अधिक खास मेहमान शामिल हैं जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल हैं जिन्हें सोमवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.
इस लिस्ट में खेल जगत से सचिन तेंदुलकर के अलावा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव, ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर के साथ महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और भारतीय क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं. मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है. जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होना है और उसके लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी 20 जनवरी से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कैंप के जरिए तैयारी कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इन सभी स्टार्स में कौन-कौन अयोध्या में नजर आता है.
ये भी पढ़ें :-
पाकिस्तान को ICC ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान पर भारी संकट, हताश होकर छोड़ा देश और पहुंचे इंग्लैंड
IND vs ENG: टीम इंडिया में 'जूनियर धोनी' और रिंकू सिंह को मिली जगह, इंग्लैंड से लेंगे लोहा, सरफराज खान बाहर
(इनपुट-भाषा)