टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को अपनी कोचिंग और विराट कोहली के साथ खास कनेक्शन के लिए जाना जाता है. लेकिन अब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस बीच रवि शास्त्री ने कोहली को याद किया है और इस सफर के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. 36 साल के कोहली ने कहा कि मेरे लिए ये फैसला लेना आसान नहीं था. भारत के लिए कोहली ने 123 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 30 शतक और 31 फिफ्टी ठोकी है. वहीं कोहली ने इस दौरान 46.85 की औसत के साथ कुल 9230 रन बनाए हैं. विराट कोहली 10, 000 रन पूरे करने से सिर्फ 770 रन दूर थे.
क्या बोले रवि शास्त्री?
विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि
मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुमने रिटायरमेंट ले ली है. तुम वर्तमान के जायंट हो और टेस्ट क्रिकेट में तुमने जब खेला और कप्तानी की तब तुम इस फॉर्मेट के एंबेसडर थे. शुक्रिया इतनी सारी यादों के लिए, खासकर मुझे. ये कुछ ऐसा है जिसे मैं जिंदगीभर याद रखूंगा.
बता दें कि विराट कोहली जब टीम के कप्तान थे और रवि शास्त्री जब टीम के हेड कोच थे तब दोनों ने मिलकर कमाल किया था. रवि शास्त्री ने इससे पहले कहा था कि कोहली और तीन चार साल खेल सकते थे. हालांकि कोहली ने किसी की नहीं सुनी और रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रवि शास्त्री जब टीम के हेड कोच थे तब कोहली ने 39 टेस्ट में कप्तानी की थी. इस दौरान उन्होंने 22 मैच जीते थे और जीत प्रतिशत 56.41 की थी. इस दौरान टीम ने 13 मैच गंवा और 4 ड्रॉ हुए.
साल 2011 में विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू किया था. इस दौरान उनका टेस्ट नंबर 269 था. कोहली इस फॉर्मेट में नंबर 1 पायदान पर भी पहुंचे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को साल 2018-19 में ऐतिहासिक जीत दिलाई.