क्रिकेट और बॉलीवुड का हमेशा से गहरा रिश्ता रहा है. विराट कोहली, जहीर खान, हार्दिक पंड्या और हरभजन सिंह जैसे सभी सितारों का दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आया. इस कड़ी में सिर्फ वर्तमान या आधुनिक क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि 80 से 90 के दशक के भी स्टार खिलाड़ियों के चर्चे बॉलीवुड एक्ट्रेस संग होते रहे हैं. जिसमें टीम इंडिया के दमदार ऑलराउंडर रहे रवि शास्त्री का नाम भी शामिल है. शास्त्री अपने जमाने में टीम इंडिया के उभरते हुए चार्मिंग क्रिकेटर थे. जिनके बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप के काफी चर्चे रहे. हालांकि क्रिकेट के मैदान में सफलता हासिल करने वाले शास्त्री इश्क के मैदान में लंबी पारी नहीं खेल सके और उनके पहले प्यार की कहानी मुकम्मल अंजाम तक नहीं पहुंच सकी.
अमृता सिंह से होने वाली थी शास्त्री की शादी !
वह 80 का दशक भी अपने आप में काफी ज्यादा चर्चाओं में था, क्योंकि उस दौरान बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स के बीच अफेयर की खबरें अक्सर सामने आती रहती थीं. इन्ही में से एक रिश्ता एक्ट्रेस अमृता सिंह और स्टार क्रिकेटर रवि शास्त्री के बीच भी पनप रहा था. फिर जब अमृता और रवि ने नवंबर 1986 के दौरान सिने ब्लिट्ज पत्रिका के कवर के लिए एकसाथ शूट करवाया तब इस रिश्ते पर एक तरह की मुहर लगती नजर आई.
शास्त्री ने अमृता को पहनाई रिंग
उस दौर में रवि शास्त्री भी एक हैंडसम क्रिकेटर थे और अमृता भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं. दोनों ही अपने करियर में कमाल कर रहे थे. तभी इनकी मुलाकात हुई और रवि शास्त्री अमृता की खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठे. उन दोनों को जानने वाले एक फिल्म राइटर ने बताया था कि अमृता और रवि को न्यूयॉर्क के एक रेस्तरां में एकसाथ देखा गया था, जहां रवि ने अमृता को रिंग भी पहनाई थी.
शास्त्री ने 2018 में डेटिंग को बताया अफवाह
साल 2018 में एक बार फिर से खबर आई कि शास्त्री और निमरत कौर एक साथ आ गए हैं, कहा गया कि दोनों के बीच मुलाकात 2015 में हुई और उनके बीच सीक्रेट डेटिंग चल रही है. हालांकि दोनों ने ही अपने- अपने स्तर पर इसे एक अफवाह मात्र बताया. जिसके बाद से अब शास्त्री इन दिनों क्रिकेट के बाद अपने जीवन की दूसरी पारी का आनंद ले रहे हैं जिसमें वह टीम इंडिया के सफल कोच का कार्यकाल भी पूरा कर चुके हैं.