रवि शास्‍त्री ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट में डेब्‍यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी की पहले निधन की झूठी खबर फैलाई, फिर...

रवि शास्‍त्री ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट में डेब्‍यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी की पहले निधन की झूठी खबर फैलाई, फिर...
रवि शास्‍त्री

Highlights:

रवि शास्‍त्री मुंबई टेस्‍ट में कमेंट्री कर रहे हैं

रवि शास्‍त्री ने झूठी खबर फैलाने के लिए माफी मांगी

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. न्‍यूजीलैंड पहले ही शुरुआती दोनों मैच जीतकर इस सीरीज को अपने नाम कर चुका है. न्‍यूजीलैंड ने 59 साल के इतिहास में पहली बार भारत में टेस्‍ट सीरीज जीती. न्‍यूजीलैंड की टीम 1955 में टेस्‍ट सीरीज के लिए पहली बार भारत दौरे पर आई थी.

न्‍यूजीलैंड के उस दौरे पर मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में जिस भारतीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उनकी मौत की झूठी खबर पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्‍त्री ने फैलाकर सनसनी मचा दी. जिसके कुछ देर बाद शास्‍त्री को अपनी गलती का अहसास हुआ और फिर उन्‍होंने माफी मांगी. 

 

शास्‍त्री ने मांगी माफी

साल 1955 में न्‍यूजीलैंड के पहले भारत दौरे पर नारी कॉन्‍ट्रैक्‍टर ने ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. शास्‍त्री ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करके पहले कॉन्‍ट्रैक्‍टर के निधन की झूठी खबर फैलाई और फिर एक और पोस्‍ट करके गलत खबर फैलाने के लिए माफी भी मांगी. माफी मांगते हुए शास्‍त्री ने लिखा- 

माफी चाहता हूं -नारी कॉन्ट्रैक्टर के निधन की खबर गलत है. वो ठीक हैं. 


7 मार्च 1934 में गुजरात में जन्‍में नारी कॉन्‍ट्रैक्‍टर का इंटरनेशनल करियर महज सात साल ही रहा. इस दौरान उन्‍होंने भारत के लिए 31 टेस्‍ट मैच खेले, जिसमें 1611 रन बनाए. 1962 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट उनके करियर का आखिरी मैच था. दरअसल 1962 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में कॉन्‍ट्रैक्‍टर के साथ जो हुआ, उससे उनका करियर खत्‍म हो गया. वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज ग्रिफिथ की बाउंसर से उनका सिर फट गया था, जिसके बाद उनके सिर में मेटल प्‍लेट डाली गई, जो 60 साल बाद यानी 2022 में निकाली गई थी. 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर में किसे IPL ऑक्शन में खरीदना चाहेगी पंजाब किंग्स? हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया प्लान

IPL Retention 2025 : इशान किशन की जगह मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को क्यों किया रिटेन? आंकड़ों में छिपा राज आया सामने

KKR, Retention : रिंकू सिंह के साथ KKR ने किया ‘खेला’, रिटेंशन में लगा 5 करोड़ का चूना, BCCI को कैसे मिला बंपर फायदा?