जडेजा ने दिया बड़ा संकेत? CSK ट्रेड की खबरों के बीच इंस्टाग्राम अकाउंट किया डीएक्टिवेट, संजू सैमसन के नाम पर लगने वाली है मुहर

जडेजा ने दिया बड़ा संकेत? CSK ट्रेड की खबरों के बीच इंस्टाग्राम अकाउंट किया डीएक्टिवेट, संजू सैमसन के नाम पर लगने वाली है मुहर
मैच के बीच एक दूसरे संग बात करते एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है

जडेजा का चेन्नई से जाना तय माना जा रहा है

रवींद्र जडेजा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है. रविवार रात से ये रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वो चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ने वाले हैं और उनकी जगह संजू सैमसन ट्रेड डील के तहत टीम में आने वाले हैं. ऐसे में जडेजा राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे. इसके अलावा राजस्थान की टीम सैम करन को भी अपनी टीम में लेगी.

साल 2023 में टीम को बनाया था चैंपियन

जडेजा के लिए सबसे अहम लम्हा साल 2023 आईपीएल फाइनल था जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ छक्का मारकर चेन्नई को चैंपियन बनाया था. इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 20 विकेट लिए थे. वहीं बैटिंग में दो अर्धशतक के साथ कुल 301 रन बनाए थे. जडेजा ने राजस्थान के लिए पहले दो सीजन खेले थे. साल 2011 में उन्होंने कोच्चि टस्कर्स के लिए भी खेला.

राजस्थान छोड़ रहे हैं सैमसन

बता दें कि ट्रेड डील के तहत संजू सैमसन राजस्थान छोड़ेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होंगे. वहीं रवींद्र जडेजा राजस्थान आएंगे. चेन्नई के एक सीनियर ऑफिशियल ने पीटीआई से कहा कि, सभी जानते हैं कि हम संजू को लेने के लिए कितना ज्यादा उत्साहित हैं. लेकिन राजस्थान ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. उम्मीद है कि संजू चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. बता दें कि अगर चेन्नई और राजस्थान को ये प्रोसेस पूरा करना है तो दोनों को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सब्मिट करना होगा.

शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए इनकार करना पड़ा भारी! अब इस वजह से नहीं मिल रही जगह