रवींद्र जडेजा का जादू चल गया! 12 विकेट लेकर ऋषभ पंत की दिल्ली पर बरपाया कहर, टीम को डेढ़ दिन में 10 विकेट से दिलाई जीत

रवींद्र जडेजा का जादू चल गया! 12 विकेट लेकर ऋषभ पंत की दिल्ली पर बरपाया कहर, टीम को डेढ़ दिन में 10 विकेट से दिलाई जीत
রোহিতের পর এবার রঞ্জি খেলবেন জাদেজাও, নামবেন দিল্লির বিরুদ্ধে

Highlights:

रवींद्र जडेजा ने 2 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए 12 विकेट चटकाए.

सौराष्ट्र ने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी के मैच में 10 विकेट से हराया.

ऋषभ पंत ने दिल्ली को निराश किया और केवल 18 रन बना सके.

सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप डी के मुकाबले में दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया. रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड खेल के दम पर उसने यह कामयाबी हासिल की. राजकोट में खेले गए मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर ने कुल 12 विकेट चटकाए और 38 रन बनाए. उनके इस खेल के सामने दिल्ली ने घुटने टेक दिए. जडेजा ने दूसरी पारी में दिल्ली के सात बल्लेबाजों को आउट किया. इससे सौराष्ट्र को जीत के लिए 13 रन का लक्ष्य मिला और इसे उसने 3.1 ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली की टीम दूसरी पारी में 94 रन पर सिमट गई. इनमें 44 रन कप्तान आयुष बडोनी ने बनाए. दिल्ली के सभी 10 विकेट स्पिनर्स को मिले. इससे पहले सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 271 रन का स्कोर बनाकर 83 रन की बढ़त ली थी. 

रवींद्र जडेजा ने दिल्ली के सात बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने 38 रन देकर यह कमाल किया. जडेजा ने सनत सांगवान (6), अर्पित राणा (12), जोंटी सिद्धू (4), आयुष बडोनी (44), ऋषभ पंत (17), मयंक गुसाईं (7) और सुमित माथुर (2) को आउट किया. उनके अलावा दो विकेट धर्मेंद्र सिंह जडेजा और एक युवराज सिंह डोडिया को मिला. इसके बाद हार्विक देसाई (6) और अर्पित वसावड़ा (8) ने मिलकर जरूरी रन बनाकर सौराष्ट्र को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाई. इससे सौराष्ट्र की टीम अंक तालिका में पांचवें से पहले नंबर पर चली गई. वहीं दिल्ली चौथे से पांचवें नंबर पर आ गई.

जडेजाओं के आगे निकला दिल्ली का दम

 

दिल्ली की बैटिंग ने इस मैच में बुरी तरह निराश किया. स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के आने से भी मदद नहीं मिली. यह धाकड़ विकेटकीपर सात साल बाद रणजी मुकाबले में उतरा था लेकिन केवल 18 रन ही पूरे मैच में बना सका. पहली पारी में वह एक पर आउट हुए तो दूसरे में 17 पर. दोनों ही बार पंत का विकेट बाएं हाथ के फिरकी बॉलर्स ने लिया. पहली पारी में धर्मेंद्र सिंह जडेजा और दूसरी में रवींद्र जडेजा ने पंत को आउट किया. पहली पारी में दिल्ली ने 188 रन बनाए थे. तब कप्तान बडोनी ने 60 रन की पारी खेली थी. रवींद्र जडेजा को 66 पर पांच विकेट मिले थे तो धर्मेंद्र ने 63 रन देकर तीन शिकार किए.

ये भी पढ़ें