रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत भी रणजी ट्रॉफी में ढेर, रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसकर दूसरी पारी में भी फेल

रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत भी रणजी ट्रॉफी में ढेर, रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसकर दूसरी पारी में भी फेल
ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत दिसंबर 2017 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे.

ऋषभ पंत ने 26 गेंद खेली और केवल एक चौका लगाते हुए 17 रन बना सके.

ऋषभ पंत दोनों पारियों में बाएं हाथ के फिरकी बॉलर का शिकार बने.

धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी वापसी करते हुए नाकाम रहे. सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले की दूसरी पारी में भी उनके रन नहीं आए. ऋषभ पंत का विकेट धुरंधर स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लिया. वे शेल्डन जैक्सन के हाथों लपके गए. पंत ने 26 गेंद खेली और केवल एक चौका लगाते हुए 17 रन बना सके. पहली पारी में वे एक रन बना सके थे. इस तरह कुल 18 रन उनके बल्ले से आए. पहली पारी में धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने उनका विकेट लिया था. दिलचस्प बात है कि दोनों ही पारियों में पंत का विकेट बाएं हाथ के स्पिनर को मिला. आमतौर पर इस तरह के बॉलर्स के खिलाफ इस खिलाड़ी का पलड़ा भारी माना जाता है. लेकिन रणजी ट्रॉफी के वापसी वाले मुकाबले में ऐसा नहीं दिखा. 

ऋषभ दिल्ली की तरफ से दोनों पारियों में मिडिल ऑर्डर में ही बैटिंग को उतरे. पहली पारी में पांचवें नंबर पर आए थे तो दूसरी में छठे नंबर पर उतरे. टीम इंडिया में भी वे इसी पॉजीशन पर खेलते हैं. सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में ऋषभ के सामने स्पिनर्स को ही हमले पर लगाया. इस दौरान ऑफ स्पिनर युवराज सिंह डोडिया की आठ गेंद खेली और आठ रन बनाए. धर्मेंद्र सिंह जडेजा की तीन गेंद का सामना किया और एक रन बनाया. रवींद्र जडेजा की 15 गेंद खेली जिनमें नौ रन बना सके. उनकी पारी का इकलौता चौका इसी बॉलर के खिलाफ आया. बाद में इन्हीं का शिकार बन गए.

ऋषभ पंत 7 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेले

 

ऋषभ पंत दिसंबर 2017 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे. उनका आखिरी मैच रणजी फाइनल में विदर्भ के खिलाफ था जिसमें उन्होंने कुल 53 रन बनाए थे. इसके बाद वे भारतीय टीम का हिस्सा बन गए थे और घरेलू क्रिकेट से दूर हो गए. उन्होंने कार हादसे में घायल होने के बाद सालभर तक खेल से दूर रहने के बाद पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी. इसके बाद चेन्नई टेस्ट में शतक लगाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक फिफ्टी उनके बल्ले से आई थी. लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों सीरीज में भारत को हार मिली. इसके बाद बीसीसीआई ने दोहराया कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

ये भी पढ़ें