रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी के वापसी मुकाबले में बड़े रन नहीं जुटा सके. मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबले में वे दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने पहली पारी में तीन रन बनाए थे. दूसरी पारी में वे अच्छे रंग में दिख रहे थे और उन्होंने तेजी से रन जुटाए. रोहित ने 35 गेंद का सामना किया और दो चौके व तीन छक्के लगाए. लेकिन तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह की गेंद पर मिडविकेट पर आबिद मुश्ताक के हाथों लपके गए. रोहित इस तरह रणजी में वापसी पर कुल 31 रन ही बना सके. वे 10 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे. लगातार टेस्ट क्रिकेट में नाकाम रहने और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के घरेलू क्रिकेट में खेलने को अनिवार्य करने पर उन्होंने यह कदम उठाया था.
जायसवाल का बल्ला भी नहीं चला
रोहित की तरह की ओपनिंग में उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी नहीं चला. वे दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 51 गेंद का सामना किया और चार चौके लगाए. उन्हें भी युद्धवीर ने ही रवाना किया. जायसवाल ने पहली पारी में केवल चार रन बनाए थे. तब उनका विकेट आकिब नबी ने लिया था.
मुंबई मामूली स्कोर पर आउट
मुंबई की टीम जम्मू कश्मीर के सामने पहली पारी में 120 रन पर सिमट गई थी. उसकी तरफ से शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाया और 51 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे थे. इसके जवाब में जम्मू कश्मीर ने 206 रन बनाते हुए 86 रन की बढ़त ली. उसकी ओर से ओपनर शुभमन खजूरिया ने 53 तो आबिद मुश्ताक ने 44 रन बनाए. मुंबई की ओर से बॉलिंग में मोहित अवस्थी को पांच विकेट मिले.
ये भी पढ़ें