रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी के वापसी मुकाबले में बड़े रन नहीं जुटा सके. मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबले में वे दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने पहली पारी में तीन रन बनाए थे. दूसरी पारी में वे अच्छे रंग में दिख रहे थे और उन्होंने तेजी से रन जुटाए. रोहित ने 35 गेंद का सामना किया और दो चौके व तीन छक्के लगाए. लेकिन तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह की गेंद पर मिडविकेट पर आबिद मुश्ताक के हाथों लपके गए. रोहित इस तरह रणजी में वापसी पर कुल 31 रन ही बना सके. वे 10 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे. लगातार टेस्ट क्रिकेट में नाकाम रहने और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के घरेलू क्रिकेट में खेलने को अनिवार्य करने पर उन्होंने यह कदम उठाया था.
रोहित ने दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी की थी. उन्होंने पहली पारी में आउट करने वाले उमर नजीर के एक ही ओवर में छक्का और फिर दो चौके लगाकर 14 रन बटोरे. इसके बाद युद्धवीर को भी एक छक्का लगाया. बाद में आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए इसी गेंदबाज के वे शिकार बने. उन्होंने गेंद को ऑफ साइड में खेलना चाहा लेकिन वह निचले हिस्से पर लगकर हवा में चली गई. आबिद मुश्ताक ने छलांग लगाकर कमाल का कैच लेते हुए रोहित की पारी का अंत कर दिया.