तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खाली हाथ रहना पड़ा. उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया. शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे लेकिन वहां से रिलीज होने पर ऑक्शन का हिस्सा बने थे. दो बार आईपीएल विजेता रहे इस खिलाड़ी का मेगा ऑक्शन में अनसॉल्ड रहना चौंका गया. अब उन्होंने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है. शार्दुल का कहना है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं.
शार्दुल आईपीएल में चेन्नई के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और पंजाब किंग्स की तरफ से खेले हैं. उन्होंने पंजाब के साथ इस टूर्नामेंट में सफर शुरू किया. फिर पुणे में गए और 2018 में सीएसके का हिस्सा बनने के बाद वे 2021 तक इस फ्रेंचाइज का हिस्सा रहे. 2018 और 2021 में इस टीम के विजेता बनने में शार्दुल का अहम रोल था. सीएसके के लिए उन्होंने पांच सीजन में 60 विकेट लिए. 2022 में वे दिल्ली और 2023 में कोलकाता की तरफ से खेले. शार्दुल ने आईपीएल में 95 मैच खेले और 94 मुकाबले जीते.
शार्दुल ठाकुर IPL में अनसॉल्ड रहने पर क्या बोले
शार्दुल अभी मुंबई रणजी टीम का हिस्सा हैं और जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में खेल रहे हैं. उन्होंने पांचवें राउंड के मुकाबले के पहले दिन के खेल के बाद मीडिया से बात की और इसमें आईपीएल में खाली हाथ रहने पर बात की. उन्होंने कहा कि जो कुछ हो चुका है उसे भूलकर आगे जाना जरूरी होता है. शार्दुल ने कहा, 'अतीत में जो कुछ हुआ आपको उसे भुलाना होता है. वह बदलने वाला नहीं है. जरूरी है कि वर्तमान में रहा जाए और आने वाले समय में क्या किया जा सकता है इसके बारे में सोचा जाए.'
शार्दुल को पिछले तीन सीजन में महंगा साबित होना भारी पड़ा. आईपीएल में उनके पिछले तीन सीजन की इकॉनमी 10 रन प्रतिओवर के करीब है. साथ ही विकेट मिलना भी कम हो गए. समझा जाता है कि इस वजह से उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया.
- जायसवाल ने बॉलिंग से बिखेरा जादू, छह विकेट लेकर विरोधी टीम को मामूली स्कोर पर किया ढेर, मोहम्मद शमी के भाई के साथ मचाई धूम
- टीम इंडिया से बाहर चल रहा सितारा रणजी ट्रॉफी में धूम मचाने के बाद सेलेक्टर्स पर बरसा, कहा- मैं अपनी क्वालिटी का क्या कहूं...