भारतीय खेलप्रेमियों के लिए मीडिया जगत से बड़ी खबर है. देश में खेलों के प्रसारण से जुड़ी दो कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज (स्पोर्ट्स 18) और वॉल्ट डिज्नी (डिज्नी स्टार) के बीच आईपीएल 2024 से पहले गठबंधन हो गया. दोनों कंपनियों ने एक नया जॉइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 28 फरवरी को बताया कि नया वेंचर बनाने पर वायकॉम18 और स्टार इंडिया के कामकाज का समायोजन हो जाएगा. कोर्ट की अनुमति से वायकॉम18 की मीडिया कंपनियों को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में शामिल कर दिया जाएगा. साथ ही रिलायंस नए जॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
नए जॉइंट वेंचर का मूल्य 70,352 करोड़ रुपये रखा गया है. जब समायोजन हो जाएगा तब नई कंपनी में रिलायंस की सबसे बड़ी हिस्सेदारी होगी. इसके तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज 16.34%, वायकॉम18 46.82% तो डिज्नी 36.84% हिस्सेदारी रखेंगे. रिलांयस और वायकॉम18 दोनों मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनियां हैं. इसका मतलब है कि नई कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 63.16% रहेगी. नीता अंबानी नई कंपनी की चेयरपर्सन होंगी तो उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन रहेंगे.
अभी रिलायंस के स्वामित्व वाले वायकॉम18 के पास मनोरंजन में कलर्स जैसा चैनल है तो स्पोर्ट्स में Sports18. वहीं डिज्नी के पास भारत में स्टार प्लस, स्टार गोल्ड जैसे मनोरंजन चैनल हैं तो स्टार स्पोर्ट्स के रूप में खेलों के चैनल हैं. रिलायंस के पास जियो सिनेमा के रूप में डिजिटल प्लेटफॉर्म है और स्टार के पास हॉटस्टार है.
ये भी पढ़ें
BCCI Central Contract से श्रेयस अय्यर-इशान किशन ही नहीं ये पांच खिलाड़ी भी हो गए बाहर, चौंका देंगे नाम!
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को क्यों नहीं मिला BCCI Contract, भारतीय ने बोर्ड ने बताई वजह और शामिल होने का उपाय
तिलक वर्मा, गायकवाड़ समेत 10 प्लेयर्स को पहली बार मिला BCCI Central Contract, जानिए रिंकू सिंह का क्या हुआ?