पृथ्वी शॉ जब पहली बार मैदान पर आए थे तब उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती थी. डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक से उन्होंने सभी का दिल भी जीता था. लेकिन इसके बाद खराब फिटनेस और प्रदर्शन के कारण उन्होंने टीम में अपनी जगह खो दी. अब ऐसा लग रहा है कि पृथ्वी शॉ ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स से भी जगह खो दी है. फिलहाल, शॉ भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार नहीं हैं और उनका क्रिकेट करियर खतरे में दिख रहा है. रिकी पोंटिंग उनके प्रदर्शन को देखकर काफी ज्यादा निराश हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली की ओर से उनके विकल्प की तलाश की जा रही.
पृथ्वी शॉ ने किया पोंटिंग को निराश
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के रूप में पृथ्वी शॉ के साथ काफी वक्त बिताया है. हालांकि उनके प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं होने से वह निराश हैं. पोंटिंग पृथ्वी शॉ को एक बेहतर खिलाड़ी नहीं बना पाने से निराश भी हैं. पोंटिंग ने क्रिकबज के साथ एक बातचीत में कहा,
जैसा कि आप कहते हैं इस साल के आधे समय में अब डीसी टीम में उनकी जगह नहीं बनती. इसलिए एक कोच के तौर पर मेरे लिए यह निराशाजनक है कि मैं कुछ खिलाड़ियों को बेहतर नहीं बना पाया और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करवा पाया. लेकिन कभी-कभी आप केवल इतना ही दे सकते हैं और कई बार कोशिश कर सकते हैं.
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2024 के 8 मैचों में 24.7 औसत से सिर्फ 198 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक आया था. वैसे बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच के पद से हटा दिया है. पोंटिंग सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे, लेकिन दिल्ली की टीम इस दौरान खिताब नहीं जीत सकी.
ये भी पढ़ें :-