रिंकू सिंह ने लगातार दूसरी फिफ्टी ठोक टेस्ट टीम में नहीं चुनने पर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, फर्स्ट क्लास में रखते हैं 54 से ऊपर की औसत

रिंकू सिंह ने लगातार दूसरी फिफ्टी ठोक टेस्ट टीम में नहीं चुनने पर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, फर्स्ट क्लास में रखते हैं 54 से ऊपर की औसत
Rinku Singh Test

Highlights:

रिंकू सिंह साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए का हिस्सा थे.

रिंकू सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड है.

रिंकू सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 68 रन की पारी खेली. पांचवें नंबर पर उतरे रिंकू सिंह के फर्स्ट क्लास करियर का यह 22वां अर्धशतक रहा. उन्होंने 131 गेंद का सामना किया और आठ चौके व एक छक्का लगाया. इससे उत्तर प्रदेश को पहली पारी में आगे होने में मदद मिली. रिंकू ने चौथे विकेट के लिए ओपनर माधव कौशिक के साथ 144 रन की साझेदारी की. इससे यूपी की टीम 350 के करीब पहुंच गई. कौशिक ने इस मुकाबले की पहली पारी में 163 रन की पारी खेली. 

पंजाब की टीम पहले बैटिंग करते हुए 210 के स्कोर पर निपट गई थी. उसके लिए पुखराज मान ने 61 तो सनवीर सिंह ने 50 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाज नहीं टिक सके. तेज गेंदबाज शिवम मावी ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए तो सौरभ कुमार और शिवम शर्मा को दो-दो कामयाबी मिली. इसके जवाब में यूपी ने मजबूत जवाब दिया. माधव कौशिक ने शतक उड़ाया तो नीतीश राणा, रिंकू और सौरभ कुमार ने अर्धशतक बनाए. इससे टीम ने 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया. कौशिक ने 21 चौके व एक छक्का लगाते हुए 163 रन की पारी खेली तो नीतीश ने 11 चौकों से 66 रन बनाए. निचले क्रम में सौरभ कुमार ने पांच चौकों व तीन छक्कों से 69 रन बनाए.

रिंकू सिंह का कैसा है फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

 

रिंकू ने इससे पहले दूसरे राउंड के मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में 89 रन की पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होने की वजह से वह पहले राउंड में नहीं खेले थे. उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने पंजाब के खिलाफ मैच से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 49 मैच खेले और 54.46 की औसत से 3268 रन बनाए. सात शतक और 21 अर्धशतक उनके नाम रहे. नाबाद 163 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. लेकिन वे भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर वे इंडिया ए के साथ गए थे. अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे के भारतीय टीम में भी उनका नाम नहीं था.