तिल‍क वर्मा, गायकवाड़ समेत 10 प्‍लेयर्स को पहली बार मिला BCCI Central Contract, जानिए रिंकू सिंह का क्‍या हुआ?

तिल‍क वर्मा, गायकवाड़ समेत 10 प्‍लेयर्स को पहली बार मिला BCCI Central Contract, जानिए रिंकू सिंह का क्‍या हुआ?
एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान तिलक वर्मा (बाएं), शुभमन गिल (बीच में) और रिंकू सिंह (दाएं)

Highlights:

BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने 30 प्‍लेयर्स को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्‍ट

BCCI Central Contract: 10 प्‍लेयर्स को पहली बार मिला कॉन्ट्रेक्‍ट

BCCI Central Contract:  बीसीसीआई ने बुधवार को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट 2023-24 का ऐलान कर दिया है. 30 प्‍लेयर्स को 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 की अवधि के लिए कॉन्‍ट्रेक्‍ट दिया गया है. कॉन्ट्रेक्‍ट चार कैटेगरी के आधार पर दिए गए. रोहित शर्मा (Rohit sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा 7 करोड़ रुपये सालाना वाले ग्रेड ए में बरकरार है. जबकि ग्रेड ए के प्‍लेयर्स को 5 करोड़, ग्रेड बी के प्‍लेयर्स को तीन करोड़ और ग्रेड सी के प्‍लेयर्स को एक करोड़ रुपये सालाना मिलेगा. इनमें से 10 प्‍लेयर्स को पहली बार बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट मिला है. 

 

पहली बार कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ियों में उन प्‍लेयर्स की संख्‍या ज्‍यादा है, जो भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं. पहली बार कॉन्‍ट्रेक्‍ट पाने प्‍लेयर्स को ग्रुप सी में शामिल किया गया है. तिलक वर्मा (Tilak Varma), ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रिंकू सिंह कॉन्‍ट्रेक्‍ट हासिल करने में सफल हो गए हैं. 

 

कोहली को पाटीदार ने किया था रिप्‍लेस

रजत पाटीदार ने इसी महीने टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया. उन्‍हें विराट कोहली की जगह इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. फिलहाल वो इस समय टेस्‍ट सीरीज में बिजी हैं.  वहीं मुकेश कुमार ने इंग्‍लैंड के खिलाफ विशाखापतनम टेस्‍ट में भारतीय टीम में वापसी की थी. हालांकि एक मैच बाद ही वो टीम से बाहर हो गए थे.

 

ग्रेड A ग्रेड Bग्रेड Cग्रेड D

रोहित शर्मा, विराट कोहली,

 जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा

आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, 

केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या

सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, 

कुलदीप यादव, 

अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, 

शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, 

संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, 

आवेश खान, रजत पाटीदार

 

ये भी पढ़ें-

BCCI Central Contract का ऐलान, 30 खिलाड़ियों को मिला करोड़ों का कॉन्ट्रेक्ट, ये दिग्गज बाहर

तीन स्टार खिलाड़ी IPL 2024 से बाहर, 8 बड़े नाम अभी भी चोटिल जिनमें से 3 के खेल पाने पर संदेह, टीमों में खलबली!

ICC Test Rankings: भारत को रांची टेस्ट में जीत दिलाने वाले ध्रुव जुरेल ने टेस्ट रैंकिंग्स में लगाई सबसे बड़ी छलांग, अंग्रेज बल्लेबाज के साथ पहली बार हुआ ऐसा