बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट 2023-24 का ऐलान हो गया. भारतीय बोर्ड ने 30 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट दिया है. इन्हें चार कैटेगरी में बांटा गया है. इसके तहत ग्रेड ए प्लस में सबसे ज्यादा सात करोड़ रुपये सालाना, ग्रेड ए में पांच, ग्रेड बी में तीन और ग्रेड सी में एक करोड़ रुपये मिलते हैं. सबसे चौंकाने वाले कदम के तौर पर इशान किशन और श्रेयस अय्यर से कॉन्ट्रेक्ट छीन लिए गए हैं. ये दोनों पिछली बार बी और सी कैटेगरी में थे. इन दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है और इसी वजह से कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिला. खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 की अवधि के लिए दिया गया है.
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में सबसे ऊपर ग्रेड ए प्लस में चार खिलाड़ियों को रखा गया है. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा के नाम आते हैं जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. इनके बाद ग्रेड ए में छह, ग्रेड बी में पांच और ग्रेड सी में 15 खिलाड़ी शामिल हैं.
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से कौन बाहर और कौन अंदर
बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, शिखर धवन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल बाहर हो गए. ये काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं,. नए नामों में इस बार रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार को शामिल किया गया है. पहली बार कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ियों में ज्यादा संख्या उनकी है जो भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं.
BCCI Central Contract 2023-24 की पूरी लिस्ट
Grade A+ कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ी (7 करोड़)
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा.
Grade A कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ी (5 करोड़)
आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या.
Grade B कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ी (3 करोड़)
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल.
Grade C कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ी (1 करोड़ रुपये)
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार.
सरफराज-जुरेल को भी मिलेगा कॉन्ट्रेक्ट
बीसीसीआई का कहना है कि जो खिलाड़ी इस अवधि में कम से कम तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल खेलेंगे वे स्वत: ही ग्रेड सी में शामिल होंगे. ध्रुव जुरेल और सरफराज खान दो टेस्ट खेल चुके हैं. अगर वे धर्मशाला टेस्ट भी खेलते हैं तो ग्रेड सी में आ जाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट 7 मार्च से होना है.
बीसीसीआई ने पिछले साल 26 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट दिया था. इस बार ग्रेड ए में एक तो ग्रेड सी में तीन नाम ज्यादा हैं. पिछली बार का कॉन्ट्रेक्ट अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 तक का था.
ये भी पढ़ें
ICC Test Rankings: भारत को रांची टेस्ट में जीत दिलाने वाले ध्रुव जुरेल ने टेस्ट रैंकिंग्स में लगाई सबसे बड़ी छलांग, अंग्रेज बल्लेबाज के साथ पहली बार हुआ ऐसा
हार्दिक पंड्या पर IPL 2024 से पहले बड़ी अपडेट, 10वें नंबर पर बैटिंग के बाद टीम से बाहर